
EWS को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
जयपुर। सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकार का महत्वपूर्ण फैसला
अब एक साल की जगह तीन साल तक मान्य होगा EWS सर्टिफिकेट
एक बार बनवाने के बाद तीन साल तक शपथ पत्र के जरिए बढ़ाई जा सकती अवधि
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने जारी किए आदेश
विभागीय सचिव समित शर्मा ने शुक्रवार को जारी किया शपथ पत्र का नया प्रारूप
लगातार पोर्टल पर आ रही तकनीकी खामियों के चलते सरकार ने लिया फैसला
ईडब्ल्यूएस बनवाने में काफी वक्त लग जाता है ऐसे में सरकार ने किया निर्णय
यह भी पढ़ें: प्रदेश के इन RAS और RSS सेलेब्स का जन्मदिन आज
बार-बार EWS बनवाने की जगह केवल शपथ पत्र भरकर देने से होगा काम
राज्य सरकार की विभिन्न नौकरियों में सामान्य वर्ग में EWSश्रेणी के युवाओं को मिलेगा लाभ
गौरतलब है कि EWS के बाद सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण का है प्रावधान