सरकारी कर्मचारी धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर: आम आदमी पार्टी 

सरकारी कर्मचारी धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर: आम आदमी पार्टी 

सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन

हवाई वायदों के बाद हवाई दौरों में व्यस्त मुख्यमंत्री गहलोत: पालीवाल

जयपुर| @आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को सरकार पर आरोप लगाए कहा किसी सरकार या संस्थान की कामयाबी उसके कर्मचारियों की मेहनत और सपोर्ट से संभव होती है। लेकिन राजस्थान सरकार के हालात यह कि उनकी नीतियों के ख़िलाफ़ हर कर्मचारी आज हड़ताल, धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है।

लेकिन सरकार के मुखिया के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। आम आदमी पार्टी ने जयपुर में मानसरोवर और शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को जाना और सरकार से उनकी माँगें मानने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष @नवीन पालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकारी कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर उनके साथ है। प्रदेश की @गहलोत सरकार एक तरफ तो महंगाई राहत कैंप लगाकर जनता को राहत देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारी क़रीब महीने भर से हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। पालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भले ही आज राहत कैंप के नाम पर झूठी वाहवाही बटोर रहे हों, लेकिन सच तो ये है कि राजस्थान की जनता भी आज सरकार के राहत कैंप को समझ नहीं पा रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com