
चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध सरकार
सीएम गहलोत ने किया 211 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण
जयपुर। सीएम गहलोत ने जयपुर शहर के विकास कार्यों के लिए गुरुवार को जालूपुरा में आयोजित एक सभा के दौरान करोड़ों रुपए के विकाय कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किशनपोल में बनने वाले स्कूल, महाविद्यालय और अस्पताल से क्षेत्र का और शहरवासियों को अभूतपूर्व विकास होगा।
20 करोड़ की लागत से सैटेलाइट अस्पताल, जनहित में फैसले ले रही सरकार
गहलोत ने इन शिलान्यास और विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। किशनपोल में जल्द तैयार होने वाले इस अस्पताल में 50 बैड के साथ, ओपीडी, ओटी, इमरजेंसी सुविधाएं और बेसमेंट पार्किंग सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी। इस दौरान गहलोत ने पिछले चार साल में क्षेत्र के विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया। किशनपोल क्षेत्र में 20 करोड़ की लागत से बनने वाले सैटेलाइट अस्पताल का शिलान्यास करते हुए कहा कि सरकार जनता के हित में लगातार जनकल्याणकारी फैसले ले रही है।
किशनपोल बाजार में सीएम गहलोत ने नवनिर्मित महात्मा गांधी राजकीय बेसिक मॉडल स्कूल तोपाखाना का उद्घाटन भी किया। गहलोत ने कहा कि पिछले चार साल में राज्य में सरकार ने 303 महाविद्यालय खोले जिनमें 130 महिला महाविद्यालय शामिल हैं।
