मेट्रो के फेज 1b से सरकार-व्यापारियों को बड़ी उम्मीदें

मेट्रो के फेज 1b से सरकार-व्यापारियों को बड़ी उम्मीदें

मेट्रो के फेज 1b से सरकार-व्यापारियों को बड़ी उम्मीदें

आज से फिर लोगों के लिए जयपुर मेट्रो का सफर हुआ शुरू

लंबे समय से कोरोना के चलते मेट्रो सेवा थी ठप

 

विजय श्रीवास्तव

जयपुर। जयपुर के इतिहास में एक और पन्ना आज उस समय जुड़ गया जब जयपुर मेट्रो के फेज 1b का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी और जयपुर मेट्रो के प्रथम चरण के फेज 1b का लोकार्पण किया। दौरान मुख्यमंत्री ने हमारे न्यूज़ नेटवर्क पर चली खबर का अपने अंदाज में जिक्र करते हुए कहा कि “मेट्रो लोक परिवहन और लोगों की सुविधा के लिए है। ऐसे में सरकार घाटे और मुनाफे को नहीं देखती। सरकार देखती है तो लोगों की सुविधा कि प्रदेशवासियों को इससे क्या लाभ होगा”

धारीवाल पर सीएम गहलोत ने ली चुटकी:
मेट्रो के लोकार्पण के समय मुख्यमंत्री के साथ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेशवासियों की ओर से धन्यवाद दिया। इससे पहले शांति धारीवाल ने अपने संबोधन के दौरान दो बार गलतियां भी की। मंत्री शांति धारीवाल पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री गहलोत और महेश जोशी ने कहा कि “वैसे तो धारीवाल जी प्रदेश के मंत्री हैं लेकिन उनका ज्यादा ध्यान कोटा पर रहता है। उनसे हमें उम्मीद है कि अब वे प्रदेश के अन्य शहरों को भी स्मार्ट बनाने की प्लानिंग कर उस पर काम करेंगे”।

व्यापारियों-सरकार को मेट्रो से बड़ी उम्मीदें:
विषय विशेषज्ञों की मानें तो प्रदेश में मेट्रो के इस फेज 1b से सरकार को काफी उम्मीदें हैं। हालांकि प्रथम चरण के फेज 1b से बहुत बड़ी आबादी को कोई बहुत विशेष लाभ नहीं हुआ है, फिर भी बड़ी चौपड़ से चांदपोल होते हुए मानसरोवर तक मेट्रो चलने से व्यापारियों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
बड़ी चौपड़ पर कपड़े की एक व्यापारी ने कहा कि “चारदीवारी में मानसरोवर से बड़ा क्राउड आता है। चाहे वह कामगारों का हो या खरीदारों का, अब दोनों ही तरह के लोगों को इससे काफी फायदा मिलेगा। समय की बचत के साथ-साथ सुगम और सस्ता सफर लोग मेट्रो से कर पाएंगे, वहीं एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी मानसरोवर और आसपास के लोग जो साधनों के अभाव में चारदीवारी में नहीं आते थे वह भी आने लगेंगे। इससे सीधे तौर पर व्यापार में इजाफा होने की हम व्यापारियों को उम्मीद है”।

मेट्रो का सफर सस्ता और सुगम:
मानसरोवर की तरफ से शहर आने वाले लोगों को अब जब बड़ी चौपड़ तक सीधा साधन मिलेगा तो लोग खरीदारी करने शहर में आने लगेंगे। इस तरह बड़ी चौपड़ से मेट्रो लोगों को मानसरोवर तक मात्र ₹22 में सफर करवाएगी, साथ ही केवल 26 मिनट में मेट्रो से बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक की दूरी जो बसों से करीब एक से डेढ़ घंटे की होती थी अब मात्र 26 मिनट में पूरी हो सकेगी।

चारदीवारी में प्रदूषण कम करना और पर्यटन को बढ़ावा देना मकसद:
मेट्रो को बड़ी चौपड़ तक लाने के पीछे यहां वाहनों की संख्या कम करना भी मकसद है ताकि शहर से प्रदूषण को कम किया जा सके। इसके साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने वाली मेट्रो से सरकार की इनकम भी बढ़ेगी ऐसा सरकार का मानना है।

सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मज़ाक:
जयपुर मेट्रो के फेज 1b के लोकार्पण के दौरान बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर कई अव्यवस्थाएं नजर आई। जयपुर मेट्रो के कर्मचारियों और कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों से मेट्रो प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा पाया, हालांकि पुलिस के आला अधिकारी बीच-बीच में अनाउंसमेंट भी करते रहे कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन मेट्रो के कर्मचारियों और पत्रकारों में आगे आने की ललक ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी।

बहरहाल मेट्रो के प्रथम चरण के फेज 1b की शुरुआत से जयपुर ने एक बार फिर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा दिया है। अब देखना यह होगा कि पन्नों में अक्षरों का रंग “सुनहरा” होगा या “का..”?

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com