अगले साल आएगी सचिन के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’

अगले साल आएगी सचिन के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’

अगले साल आएगी सचिन के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’

-ब्यूरो रिपोर्ट-

मोशन पोस्टर मैं घुंघराले बाल वाला एक बच्चा बैट के साथ दिखाया गया है। इस पोस्टर में क्रिकेट की पिच पर मौजूद यह नन्हा क्रिकेटर अपने कंधे पर बैट लिए पिच को निहारता हुआ दिखाया गया है। फिल्म निर्माता फिल्म की इस कहानी को एक प्रेरणास्पद स्टोरी के रूप में देख रहे हैं। उनके अनुसार युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए यह फिल्म प्रेरणादाई सिद्ध होगी।  मोशन पोस्टर में युवा क्रिकेटर यह डायलॉग बोल रहा है कि ‘जब गॉड ने कहा है खेलना है तो बस खेलना है’।  फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फिल्मकार महेश भट्ट ने की जानकारी साझा की है।  फिल्म की कहानी सचिन के जबरदस्त फैन एक बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। पहलवान से  अभिनेता बने संग्राम सिंह फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
गौरतलब है कि 2017 में भी सचिन तेंदुलकर पर आधारित ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज हुई थी जिसे सचिन के चाहने वालों और दर्शकों ने काफी सराहा था।
CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com