जनरल बिपिन रावत का हैलीकॉप्टर क्रेश
जनरल बिपिन रावत का हैलीकॉप्टर क्रेश
सीडीएस रावत के साथ उनकी पत्नी भी थे सवार
तमिलनाडु। कुछ देर पहेल तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना के इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनके परिवार के सदस्य सवार थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हैलीकॉप्टर से सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। तभी हेलिकॉप्टर नीलगिरी इलाके में क्रैश हो गया। सेना ने हेलीकॉप्टर के मलबे से तीन लोगों को रेस्क्यू किया है। फिलहाल उनके बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। बताया जा रहा है कि सीडीएस जनरल रावत को लेक्चर देना था। ऊंटी वेंलिगटन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। हेलिकॉप्टर में सीडीएस और उनकी पत्नी के साथ ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी थे जो सीडीएस के स्टाफ ऑफिसर थे। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर अपुष्ट है।
वीडियो सौजन्य : राजस्थान का पंछी