
गहलोत की योजनाओं की हर तरफ चर्चा: इंद्रा मीणा
बामनवास विधायक इंद्रा मीणा के बुलावे पर गंगापुर पहुंचे सीएम गहलोत
विधायक इंद्रा मीणा ने जताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार
गंगापुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को गंगापुर सिटी में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक-2023 के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया।इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की अनूठी जनकल्याणकारी योजनाओं की आज हर तरफ चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें:मालवीय नगर विधानसभा सीट…
गंगापुर के जिला बनने पर दी बधाई
गहलोत ने गंगापुर सिटी के जिला बनने पर बधाई देते हुए कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को अपने कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यहां जिला कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय खुलने से आमजन के कार्य सुगमता से होंगे तथा विकास कार्यों को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 13 जिलों में आमजन और किसानों के लिए ईआरसीपी अत्यंत महत्वपूर्ण है।राज्य सरकार द्वारा इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार से लगातार मांग की जा रही है। केंद्र सरकार को शीघ्र ही ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:रामदेवरा में परिवर्तन यात्रा सभा स्थल का भूमि पूजन!
कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारम्भ 6 को
मुख्यमंत्री ने बताया कि 6 सितम्बर को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा से कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारम्भ किया जाएगा, जिसके तहत प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का प्रति पशु 40-40 हजार रूपए का निःशुल्क बीमा किया जाएगा। इस दौरान सीएम ने बालघाट उपतहसील को तहसील बनाने की घोषणा की।
सीएम ने खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया
जिलास्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के तहत रस्साकशी तथा कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल का शुभारंभ कर अवलोकन किया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव, विधायक पीआर मीना, इंदिरा मीना,सहित जनप्रतिनिधि,मौजूद रहे।