
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ से गहलोत गद्गद्
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ से गहलोत गद्गद्
भाजपा नेताओं की मौजूदगी में मोदी ने की गहलोत की तारीफ
विजय श्रीवास्तव
जयपुर। पीएम मोदी ने कहा “अशोक जी का मुझ पर जो विश्वास है, ये दोस्ती ही देश के लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।” पीएम मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच का तारतम्य प्रदेश के लिए सुखद समाचार हैं। यूं तो अक्सर पीएम गहलोत की प्रशंसा करते नजर आते हैं। लेकिन सार्वजनिक मंचों पर प्रधानमंत्री द्वारा अन्य दल के मुख्यमंत्री की प्रशंसा वाकई गहलोत का प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में कद बढ़ा देती है। आज ये मौका था प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों के शिलान्यास का। पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन कॉलेजों का शिलान्यास किया।
राजस्थान प्रदेश को प्रधानमंत्री मोदी ने चार मेडिकल कॉलेजों की सौगात देते हुए एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत के लिए कहा कि “मुख्यमंत्रीजी का धन्यवाद करता हूं कि उनका मुझ पर विश्वास है और इसी के चलते उन्होंने कामों की एक लंबी सूची मुझे बता दी है। मुख्यमंत्री जी का मुझ पर भरोसा ही लोकतंत्र की बड़ी ताकत है।” समारोह के दौरान भाजपा के देश-प्रदेश के कई दिग्गज नेता जिनमें लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, कई सांसद, विधायक और गहलोत सरकार के मंत्री भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जुड़े रहे। इन सभी भाजपा और अन्य मंत्रियोें के समक्ष पीएम की प्रशंसा से गहलोत के चेहरे पर कार्यक्रम के अंत तक भीनी से मुस्कान बनी रही। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा में बनने वाले मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया।
समारोह के दौरान पीएम बोले कि “मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विचारधारा-राजनीतिक पार्टी अलग होने के बावजूद गहलोत ने अपने संबोधन के दौरान कामों की एक लंबी सूची मुझे बताई जो यह दिखाता है कि उनका मेरे प्रति कितना भरोसा है।” समारोह के दौरान ही पीएम मोदी के सामने मुख्यमंत्री गहलोत ने बाड़मेर की रिफाइनरी, पैट्रो.कैमिकल्स इन्वेन्सटमेन्ट रीज़न की बात की। गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पैट्रो.कैमिकल इनवेस्टमेन्ट रीज़न के लिए आवेदन किया हुआ है, जिसकी जल्दी मंजूरी मिलने की हमें पीएम से उम्मीद है। सीएम बोले “इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और प्लास्टिक आधारित इंडस्ट्री से क्षेत्र का विकास भी होगा।”