
फोटो साभार सोशल मीडिया
रमजान में बिजली आपूर्ति के आदेशों को लेकर घिरी गहलोत सरकार
मुस्लिम इलाकों में बिजली आपूर्ति के आदेश ने पकड़ा तूल
राजस्थान सरकार के आदेश को लेकर भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी बहस
रमजान के पर्व पर मुस्लिम इलाकों में हो बिजली की निर्बाध आपूर्ति
बिजली विभाग के निर्बाध आपूर्ति आदेश को लेकर घिरी कांग्रेस
बिजली आपूर्ति को लेकर देशभर में शुरू हुई सियासत
जयपुर-जोधपुर डिस्कॉम ने 1अप्रेल 2022 को निकाला था आदेश
जानकार सूत्रों ने किया खुलासा, मंत्री जाहिदा खान ने लिखा था पत्र
राज्य मंत्री जाहिदा ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर की थी इसकी मांग
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने आदेश पर सवाल उठाते हुए कहा
“इस आदेश का मैं करता हूं स्वागत”
“लेकिन तुष्टिकरण के आधार पर नहीं निकलने चाहिए ऐसे आदेश”
“रमजान माह के साथ ही यदि नव संवत्सर और”
“नवरात्र को लेकर भी निकाला जाता ऐसा आदेश, तो ठीक रहता”
तो पूर्व सीएम वसुंधरा ने भी ट्वीट कर साधा सीएम गहलोत पर निशाना
अपनी असफलता छिपाने के लिए मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी भाजपा नेताओं पर आरोप लगाना बंद कीजिए।
करौली में जो हुआ वो आपसे छिपा नहीं है। ऐसे बयान देकर आप उपद्रवियों के अपराध पर पर्दा डालने की कोशिश मत कीजिए।#Karauli #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 5, 2022

“रमजान में मुस्लिम इलाकों को बिजली से जगमगाने में हमें नहीं कोई दिक्कत”
“ये आदेश सबके हितों को ध्यान में रखते हुए निकाले गए”
डिस्कॉम्स का बिजली आपूर्ति को लेकर शुद्धि पत्र, जिसमें लिखा है