“अल्पमत में गहलोत सरकार, हम मध्यावधि के लिए तैयार” !

“अल्पमत में गहलोत सरकार, हम मध्यावधि के लिए तैयार” !

भाजपा की प्रदेश में मध्यावधि चुनाव की तैयारी

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को विस अध्यक्ष से स्वीकारने की मांग

पूनिया, राठौड़, देवनानी ने कहा- “अल्पमत में गहलोत सरकार, हम मध्यावधि के लिए तैयार”!

जयपुर। हाल ही में हुए कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे प्रकरण को लेकर भाजपा एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रही है। गहलोत सरकार के साथ होने की बात कहकर विधायकों ने गहलोत को ही सीएम बनाने की मांग रखते हुए सामूहिक इस्तीफा देने के घटनाक्रम के पीछे कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों का उद्देश्य था कि वे गहलोत के अलावा किसी और को अपना सीएम नहीं मानेंगे। जबकि कांग्रेस आलाकमान ने सीएम के लिए अध्यक्ष पद का नामांकन करने का फरमान तैयार कर रखा था।

 

 

अब गहलोत सीधे आलाकमान को मना नहीं कर पाए इसलिए वे राजी भी हो गए थे कांग्रेस में अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधायकों और मंत्रियों ने गहलोत से सीएम पद छोड़ने को लेकर नाराजगी जताते हुए कथित तौर पर करीब 92 विधायकों ने सामूहिक इस्तीफे पर हस्ताक्षर कर दिए थे। ऐसे में आलाकमान की नाराजगी और खुद गहलोत ने अध्यक्ष पद की दौड़ से खुद को अलग करते हुए सोनिया गांधी से राजस्थान में हुए घटनाक्रम के लिए माफी मांगी थी।

ऐसे में भाजपा ने इस मुद्दे को लपकते हुए कांग्रेस पर खूब छींटाकशी की साथ ही कांग्रेस के विधायकों से इस्तीफा दिलाने का भरसक प्रयास किया। इसी घटनाक्रम को आगे बढ़ाते हुए अब भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से विधायकों के सामूहिक इस्तीफे को स्वीकार करने की मांग की है। वहीं

 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि इस इस्तीफा प्रकरण से गहलोत सरकार काफी कमजोर हो गई है। इसलिए गहलोत की सरकार कमजोर पड़ गई है विधानसभा अध्यक्ष मध्यावधि चुनावों की घोषणा करते हुए भाजपा को मौका देना चाहिए। सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, गुलाबचंद कटारिया और देवनानी सहित विभिन्न भाजपा नेताओं ने खुद को मध्यावधि चुनावों के लिए तैयार बताया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com