
गहलोत सरकार के 3 साल पूरे, प्रदेशवासियों को दी सौगात
मुख्यमंत्री गहलोत के तीन साल का कार्यकाल हुआ पूरा
गहलोत ने दी प्रदेशवासियों को सौगात
13195 करोड़ की लागत से सरकार करवाएगी 2512 विकास कार्य
विजय श्रीवास्तव
जयपुर। मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत ने राज्य सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर गहलोत ने प्रदेशवासियों को 13195 करोड़ की लागत से 2512 विकास कार्यों की सौगात दी है। प्रदेशवासियों के जीवन को सुगम बनाने के लिए गहलोत ने 9 विभागों के करीब 9405 करोड़ की लागत के 2408 कार्यों का शिलान्यास किया और करीब 3790 करोड़ की लागत के 104 कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरा होने पर कई प्रदर्शनियों और समारोह के आयोजन किए जा रहे हैं। सनद रहे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 दिसम्बर 2018 को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली थी।
अब तक तीनों बजट की लगभग सभी घोषणाओं को किया पूरा
मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर आयोजित सादगीपूर्ण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पिछले तीन साल में सुशासन के मूलमंत्र को सफलतापूर्वक साकार किया है। जनघोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज का रूप देकर उसमें किए 70 प्रतिशत वादों को अब तक पूरा किया गया है। कोविड महामारी राजस्व में बड़ी गिरावट, आर्थिक चुनौतियों सहित तमाम प्रतिकूलताओं के बावजूद पिछले तीन बजट की 87 प्रतिशत घोषणाओं को क्रियान्चित करना हमारी सरकार की शानदार उपलब्धि रही है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि कोविड के समय राज्य सरकार ने बेहतरीन प्रबंधन कर लोगों की जीवनरक्षा का फर्ज बखूबी निभाया है। हर वर्ग के सहयोग से कोई भूखा ना सोए का संकल्प साकार किया। लोगों के उपचार के लिए चार्टर प्लेन तक से दया मंगवाई। आमजन को इलाज के भारी भरकम खर्च से चितामुक्त करने की दिशा हमने मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाप्रारंभ की है। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना लागू की जिससे प्रदेश के लाखों किसानों को बिजली बिल पर 12 हजार प्रतिवर्ष तक का अनुदान मिल रहा है। इस योजना से करीब 3 लाख किसानों का विद्युत बिल शून्य हुआ है।
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्यों के विकास में केंद्र सरकार की बढ़ी भूमिका है। इसके दृष्टिगत केंद्र सरकार को सभी राज्यों को वित्तीय रूप से सशक्त करने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में पेयजल और सिचाई की दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजना ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग दोहराई। साथ ही कहा कि राजस्थान की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए जल जीवन मिशन सहित अन्य केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में केंद्र सरकार अपनी हिस्सा राशि बढ़ाए।
सरकार के तीन साल सफलतापूर्वक पूरा होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के समग्र विकास के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं लागू की हैं। साथ ही इन योजनाओं को निचले स्तर तक प्रभावी रूप से क्रियान्वित कर गुड गर्वनेंस के उद्देश्य को फलीभूत किया है। इस मौके पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच और कुशल नेतृत्व में राजस्थान सीमित संसाधनों के बावजूद विकास के नए आयाम छू रहा है। इन तीन सालों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं वहीं कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश की जनता ने राज्य ने सरकार पर जो विश्वास व्यक्त किया है. सरकार ने उस पर खरा उतरने में कोई कमी नहीं रखी है।
सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के कार्यक्रम के मौके पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति और हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की सोच के साथ कार्य कर रही है। तो इधर प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क अभय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करतेहुए कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष विकास की दृष्टि से अभूतपूर्व रहे हैं। आमजन को राहत देने के लिए आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं को मूर्तरूप दिया जाएगा। समारोह में राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस महानिदेशक एमएल लाउन एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।प्रदेशभर से नगरीय निकाय एवं पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं आमजन भी पीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े।