संत विजय बाबा के निधन पर गहलोत ने प्रकट किया शोक
संत विजय बाबा, फोटो साभार सोशल मीडिया

संत विजय बाबा के निधन पर गहलोत ने प्रकट किया शोक

प्रमुख शासन सचिव करेंगे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच,

मुख्यमंत्री फंड से परिजनों को दी 5लाख रुपए की सहायता,

जयपुर। @मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (@ashokgehlot51) ने ट्वीट कर संत श्री विजय बाबा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए लिखा कि हमें उनके निधन का दुख है। हमने उन्हें बचाने के हर संभव प्रयास किए और उन्हें बेस्ट चिकित्सा मुहैया करवाई। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान दे।

आपको बता दें कि भरतपुर डीग के संत #विजय बाबा ने 20जुलाई को खुद को आग लगाकर कर #आत्मदाह करने का प्रयास किया था। घटना के बाद संत विजय गंभीर रूप से झुलस गए थे, उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में शनिवार सुबह उनका निधन हो गया। 

 

यह भी पढ़ें:बंगाल के मंत्री पर ईडी की छापेमारी, 21करोड़ नकद मिले

 

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि जब सरकार ने उनकी मांगों पर सैद्धांतिक सहमति दे दी थी तो उन्हें किन परिस्थितियों में यह दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम की जांच प्रमुख शासन सचिव स्तर पर करवाने का निर्णय लिया है।

 

मुख्यमंत्री ने @संत विजय बाबा के निधन पर पर दुख जताते हुए उनके परिजनों के लिए सहायता की घोषणा की है। सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री #सहायता कोष से परिजनों को #5लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com