
गहलोत दे सकते युवाओं को रीट में पद बढ़ाकर तोहफा
आज सीएम गहलोत ने आवास पर बुलाई अहम बैठक,
पायलट भी कर रहे हैं युवाओं की मांग का समर्थन
विजय श्रीवास्तव
जयपुर। रीट-2021 में पद बढ़ा सकती है गहलोत सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर एक अहम बैठक बुलाई है। आज शाम गहलोत के आवास पर बैठक का आयोजन होगा। प्रदेश के युवाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तोहफा दे सकते हैं। मामले को लेकर हाल ही में सचिन पायलट ने भी गहलोत को पत्र लिखा था। पत्र में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में पद बढ़ाने की मांग पायलट की तरफ से की गई थी। आज होने वाली बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला सहित विभाग के अन्य आलाधिकारी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 31 हजार शिक्षक के पदों पर भर्ती परीक्षा ली थी जिसमें अब पदों को बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग काफी समय से अभ्यर्थी कर रहे हैं। इस बारे में पायलट खेमें के कई विधायक पहले भी गहलोत से मांग कर चुके हैं।