विश्व रेडियोग्राफी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में गीतांजली हॉस्पिटल नम्बर वन पर

विश्व रेडियोग्राफी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में गीतांजली हॉस्पिटल नम्बर वन पर

विश्व रेडियोग्राफी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में गीतांजली हॉस्पिटल की चमक

आधुनिक तकनीक “वैलीस रोबोट” बनी आकर्षण का केंद्र

“वैलीस रोबोट” तकनीक से घुटने की सर्जरी में सफलता, मरीजों को तेज़ रिकवरी का लाभ

राजस्थान रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य समारोह में विशेषज्ञों की सहभागिता

गीतांजली हॉस्पिटल बना मेडिकल पार्टनर, सर्जरी में अत्याधुनिक तकनीक ने खींचा ध्यान

सुश्री सोनिया,

उदयपुर, dusrikhabar.com। विश्व रेडियोग्राफी दिवस के अवसर पर राजस्थान रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन (RRTA) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में इस बार गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर की भागीदारी ने सबका ध्यान खींच लिया। कृषि महाविद्यालय सभागार में आयोजित इस समारोह में रेडियोग्राफी और रेडिएशन सुरक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकों और चिकित्सा नवाचारों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

read also:दिल्ली में लाल किला मेट्रो के पास धमाका, 11 की मौत, 35 से अधिक घायल

गीतांजली हॉस्पिटल ने मेडिकल पार्टनर के रूप में इस राज्य स्तरीय आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर विधायक फूल सिंह मीना रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अरविंद शुक्ला (प्रोफेसर, रेडियो फिजिक्स विभाग), डॉ. एन.के. राठौर (विभागाध्यक्ष, रेडियोथेरेपी विभाग, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर), सीटीवीएस सर्जन डॉ. संजय गांधी और गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) के ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ. रामअवतार सैनी मौजूद रहे।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 11नवम्बर, मंगलवार,2025…

डॉ. रामअवतार सैनी ने अपने वक्तव्य में अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक “वैलीस रोबोट (Velys Robot)” पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह तकनीक घुटनों के रिप्लेसमेंट सहित कई जटिल सर्जरी में सफलतापूर्वक उपयोग में लाई जा रही है।
इस तकनीक की विशेषता यह है कि इसमें सीटी स्कैन की आवश्यकता नहीं होती, जिससे मरीजों को रेडिएशन एक्सपोजर से बचाया जा सकता है। इसके साथ ही यह प्रणाली सर्जरी को सटीक, सुरक्षित और मरीजों के लिए तेज़ रिकवरी सुनिश्चित करती है।

read also:उदयपुर में “घूमर महोत्सव” का पोस्टर विमोचन, तैयारियां शुरु, 19 को आयोजन

वहीं सीटीवीएस सर्जन डॉ. संजय गांधी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि आज के युग में रोबोटिक और इमेजिंग तकनीकें किस प्रकार हृदय एवं वैस्कुलर सर्जरी को अधिक सुरक्षित और प्रभावी बना रही हैं। इस अवसर पर डॉ. रामअवतार सैनी, डॉ. संजय गांधी और शशिराज केनथ (एजीएम, रेडियोलॉजी विभाग) को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

read also:नाथद्वारा में मुकेश अंबानी का ऐलान, किसको दिया करोड़ों का दान? 50 करोड़.

राज्य भर से आए लगभग 600 रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट, विशेषज्ञों और विद्यार्थियों की मौजूदगी ने समारोह को और भी भव्य एवं प्रेरणादायक बना दिया। समारोह का उद्देश्य विकिरण सुरक्षा, आधुनिक इमेजिंग तकनीकों की जानकारी और चिकित्सा क्षेत्र में नवाचारों को प्रोत्साहित करना रहा।

————- 

World Radiography Day, Geetanjali Hospital Udaipur, Vellys Robotic Surgery, Radiation Technologist, Radiography Celebration Rajasthan, Modern Medical Technology, Robotic Surgery India, Medical Innovation, #WorldRadiographyDay, #GeetanjaliHospital, #UdaipurNews, #MedicalInnovation, #RoboticSurgery, #VelysRobot, #HealthTechnology, #RadiographyDay2025, #RajasthanHealth,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com