गीतांजली कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में “जेनेसिस” से नए सत्र का स्वागत

गीतांजली कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में “जेनेसिस” से नए सत्र का स्वागत

गीतांजली कॉलेज में नए सत्र की हुई सकारात्मक शुरुआत

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी “जेनेसिस” की शाम

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, दीप प्रज्वलन और मिस–मिस्टर फ्रेशर चयन 

फ्रेशर्स पार्टी ‘जेनेसिस’ से सीनियर–जूनियर के बीच बना आत्मीय रिश्ता

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर स्थित गीतांजली कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए भव्य फ्रेशर्स पार्टी “जेनेसिस” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को कॉलेज के शैक्षणिक और सांस्कृतिक वातावरण से जोड़ना और उन्हें आत्मविश्वास के साथ अपने नए सफर की शुरुआत करने के लिए प्रेरित करना रहा। रंगारंग प्रस्तुतियों और उत्साह से भरे माहौल के बीच यह आयोजन छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।

read also:राजस्थान में प्रभारी सचिव IAS अफसरों की जिम्मेदारी बदली…

दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्रमुख प्रोफेसर डॉ. पल्लव भटनागर के स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि गीतांजलि विश्वविद्यालय के सीओओ श्री ऋषि कपूर एवं सीएफओ श्री रोशन जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। अतिथियों ने नए छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अनुशासन, समर्पण और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

फ्रेशर्स पार्टी “जेनेसिस” के दौरान छात्रों ने नृत्य और गायन जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सीनियर छात्रों के साथ-साथ नए छात्रों ने भी पूरे उत्साह से मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान कॉलेज का माहौल उल्लास और ऊर्जा से भर गया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

read also:जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 10 जवानों की मौत

गीतांजली कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में “जेनेसिस” से नए सत्र का स्वागत

मिस्टर और मिस फ्रेशर का हुआ चयन

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में “मिस्टर फ्रेशर” और “मिस फ्रेशर” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों के आत्मविश्वास, प्रस्तुति और व्यक्तित्व के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। करण सिंह को मिस्टर फ्रेशर और कशिश मोची को मिस फ्रेशर के खिताब से सम्मानित किया गया, जिनका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया।

संकाय सदस्यों ने दी प्रेरणादायी सीख

कॉलेज के संकाय सदस्यों ने अपने संबोधन में छात्रों को कॉलेज जीवन में अनुशासन बनाए रखने, पढ़ाई के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज जीवन सीखने, आत्मनिर्भर बनने और रिश्ते मजबूत करने का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है।

read also:गहलोत बोले-राजस्थान में 2-साल में हुई भर्ती परीक्षाएं संदेह में: बोर्ड के कर्मचारियों ने ही OMR शीट में गड़बड़ी की, भाजपा पेपर लीक पर राजनीति कर रही

गीतांजली कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में “जेनेसिस” से नए सत्र का स्वागत1

धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम का समापन अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉ. संदीप कुमार गुर्जर द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। फ्रेशर्स पार्टी “जेनेसिस” ने सीनियर्स और जूनियर्स के बीच मजबूत संबंध स्थापित किए और कॉलेज जीवन की खुशनुमा शुरुआत का प्रतीक बनकर उभरी।

read also:12 वर्षीय बच्ची से रेप, सड़क से मुंह दबाकर उठाया: परिजनों को देख भागा आरोपी, दो महीने से फरारी काट रहे आरोपी को हरियाणा से पकड़ा

———— 

#Geetanjali College of Physiotherapy, #Freshers Party Genesis, #Udaipur Education News, #College Events, #Student Life, Geetanjali College of Physiotherapy, Freshers Party Genesis, Udaipur College News, Session 2025-26, Mr. Fresher, Miss Fresher

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com