
बिजली के तारों से यारी, मजदूरों पर भारी
बिजली के तारों से यारी, मजदूरों पर भारी
नुक्कड़ नाटक बिजली के तारों से यारी, मजदूरों पर भारी का मंचन
कोटा। भवन निर्माण के कार्य के दौरान मजदूरों व भवन मालिकों द्वारा विद्युत खतरे की अनदेखी से वहां से निकल रही बिजली की लाइनों से मजदूरों को करंट लगने की हो रही घटनाओं को रोकने तथा मजदूरों को करंट के खतरे से जागरूक कर उनका जीवन बचाने के उद्देश्य से बिजली कंपनी केईडीएल ने एक नई पहल की।स्वयंसेवी संस्था नो टियर कीप स्माइल के सहयोग से जहां भी मजदूर रोजाना मजदूरी पर जाने के लिए एकत्रित होते हैं वहां उन्हें नुक्कड नाटक का मंचन कर विद्युत लाइनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखकर ही काम करने के लिए गुमानपुरा नहर के पास फ्लाईओवर के नीचे नुक्कड़ नाटक बिजली के तारों से यारी, मजदूरों पर भारी का मंचन किया गया।
नो टियर कीप स्माइल संस्था की निदेशक अर्चना राजावत की अगुवाई में नुक्कड नाटक में रौनक गौतम, परमहंस सिंह राठौर, जसविंदर कौर, अनिल कुमार, नासिर खान, महेष सोनी आदि कलाकारों ने बहुत ही मार्मिक व सारगर्भित अभिनय ने हर किसी को झकझोर दिया।
केईडीएल के सुरक्षा अधिकारी अंशुल चौरसिया ने बताया कि भवन निर्माण वाली साइट पर यदि पास से हाईटेंशन लाइन निकल रही है, ऐसी जगह काम करने से इनकार कर दें। काम करना भी पडे तो लाइन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें, सरिया आदि लाइन के पास तक नहीं ले जाएं। केईडीएल की ओर से अलग-अलग दिन सभी मजदूरों के एकत्रित होने वाले चौराहों पर इस नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा।