
श्री सांवलियाजी मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
कन्हैयादास वैष्ण्व का निधन, श्रीसांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट के थे पूर्व अध्यक्ष
तीन बार रहे श्री सांवलियाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष
कांग्रेस से बीजेपी तक का शानदार रहा राजनीतिक सफर
कन्हैयादास को श्रद्धांजलि देने उमड़े जनप्रतिनिधि
विजय श्रीवास्तव,
चित्तौड़गढ़, (dusrikhabar.com)। श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी कन्हैयादास वैष्णव का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से डेंगू से पीड़ित थे और अहमदाबाद में उनका इलाज चल रहा था। बुधवार सुबह उनके निधन की खबर से पूरे चित्तौड़गढ़ जिले में शोक की लहर दौड़ गई।
read also:आज का वैदिक पंचांग और अंक ज्योतिष राशिफल: 21 अगस्त 2025, गुरुवार
तीन बार रहे श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के अध्यक्ष
कन्हैयादास वैष्णव का जीवन धार्मिक और सामाजिक सेवा के लिए समर्पित रहा। वे तीन बार श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के अध्यक्ष चुने गए।
-
पहला और दूसरा कार्यकाल 22 दिसंबर 2004 से 27 अगस्त 2011 तक चला।
-
तीसरा कार्यकाल 5 अक्टूबर 2018 से 1 मार्च 2022 तक रहा।
मंदिर प्रबंधन, धार्मिक आयोजनों और भक्तों की सुविधाओं के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा, वे मंडफिया पंचायत के दो बार (2010–2015 और 2015–2019) सरपंच भी रहे।

श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट पूर्व अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव
कांग्रेस से बीजेपी तक का राजनीतिक सफर
कन्हैयादास वैष्णव का राजनीतिक करियर भी उतना ही सक्रिय रहा। शुरुआत में वे कांग्रेस पार्टी से जुड़े और युवक कांग्रेस जिला महामंत्री बने। इसके बाद उन्होंने भाजपा जॉइन की और मंडल महामंत्री बने।
साल 2000 में वे मंडफिया पंचायत समिति के सदस्य बने। दोनों ही पार्टियों में उन्हें सम्मानजनक स्थान प्राप्त था और वे जनता के बीच लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते थे।
read also:पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिए खाली हुआ VVIP बंगला, नापसंद होने पर मिलेगा नया विकल्प
श्रद्धांजलि देने उमड़े जनप्रतिनिधि
कन्हैयादास वैष्णव के निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
-
पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी,
-
कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर,
-
भाजपा जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी,
-
जिला प्रमुख गब्बर सिंह,
-
पूर्व विधायक अशोक नवलखा और
-
पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लिया।
इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने फोन पर शोक संवेदनाएं दीं। वहीं पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, सहकारिता मंत्री गौतम दक, सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने पत्र के माध्यम से शोक जताया।
————
कन्हैयादास वैष्णव, श्री सांवलियाजी मंदिर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल, कन्हैयादास वैष्णव निधन, चित्तौड़गढ़ समाचार, मंडफिया पंचायत, कांग्रेस से भाजपा, राजस्थान राजनीति, सांवलियाजी मंदिर अध्यक्ष, राजस्थान समाचार,
#कन्हैयादासवैष्णव, #श्रीसांवलियाजीमंदिर, #चित्तौड़गढ़समाचार, #राजस्थानन्यूज़, #राजनीतिसमाचार, #भाजपाकांग्रेस #मंडफियापंचायत, #समाजसेवी, #सांवलियाजीमंदिरअध्यक्ष, #दूसरीखबर,