पूर्व विधायक ने जड़ा वन अधिकारी को थप्पड़
फोटो साभार सोशल मीडिया

पूर्व विधायक ने जड़ा वन अधिकारी को थप्पड़

पूर्व विधायक ने जड़ा वन अधिकारी को थप्पड़

पुलिस ने लिया कोटा के इस पूर्व विधायक को हिरासत में

आखिर कोई भी राजनेता कैसे कर सकता है ऐसा दुस्साहस ?

क्या राजनेता के रहमो-करम पर चल रहा पूरा सरकारी तंत्र ?

जानकार सूत्रों ने किया बड़ा खुलासा

दरअसल मामला है कोटा भाजपा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत का

राजावत ने सरकारी कार्यालय पहुंचकर वन अधिकारी को लगा दिया थप्पड़

मामले में वन अधिकारी ने नयापुरा थाने में दर्ज करवाई राजावत के खिलाफ FIR

राजनीतिक गलियारों में भवानी सिंह राजावत के इस रवैये की हो रही निंदा

वैसे भी भवानी सिंह राजावत जाने जाते अपनी तुनक-मिजाजी के कारण

कोटा में राजनीति से जुड़े कुछ विश्लेषकों की मानें तो “ये तो सरासर अपराध है”

कोटा के ही एक समाज सेवक ने घटनाक्रम की निंदा करते हुए कहा

“आखिर राजनेताओं को कौन देता है इस तरह की शक्तियां”?

“जनता तो किसी भी राजनेता को नहीं देती इस तरह के अधिकार”

“एक सरकारी कर्मचारी अपनी मेहनत से परीक्षा देकर बनता है सरकार का हिस्सा”

“ऐसे में देश के संविधान में नहीं मंत्री या राजनेताओं  को किसी को पीटने का हक”

“सरकारी नुमाइंदों को बेइज्जत या उनसे हाथापाई करने का हक”

“तो फिर क्या ये है सस्ते प्रचार-प्रसार का एक माध्यम”?

“इस तरह के घटनाक्रम पर सरकार को भी लेना चाहिए सख्त एक्शन”

दरअसल दाड़ देवी में यूआईटी द्वारा करवाए जा रहे पेचवर्क कार्य से जुड़ा है प्रकरण

वन विभाग के अधिकारी ने बिना इजाजत काम बताकर रुकवा दिया था काम

जिस पर पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने वन अधिकारी रवि मीणा को जड़ दिया थप्पड़

इस पर विभाग के अधिकारियों ने पूर्व विधायक राजावत के खिलाफ दर्ज कराया प्रकरण

नयापुरा थाने में राजकाज में बाधा डालने का पूर्व विधायक पर दर्ज कराया मामला

शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को लिया हिरासत में

इसके बाद राजावत को किया पुलिस ने न्यायालय में पेश

न्यायालय ने राजावत को भेजा 12अप्रैल तक जेल

राजावत ने बताया इसे सरकार की बौखलाहट, कहा “ये लोकतंत्र की हत्या है”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (2 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com