
पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन, प्रदेश में कल राजकीय शोक
पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की अंत्येष्टि 23 अगस्त को, मंत्रिपरिषद ने प्रस्ताव पारित कर राजकीय अवकाश किया घोषित
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को मंत्री परिषद की बैठक वर्चुअल तरीके से आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। राज्य सरकार ने राज्यपाल कल्याण सिंह की अंत्येष्टि सोमवार 23 अगस्त को होने के कारण राजकीय अवकाश घोषित किया। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव नरेश विजय ने आदेश जारी किए।