राजस्थान में भी पीएम मोदी के लिए…  

राजस्थान में भी पीएम मोदी के लिए…  

राजस्थान में भी पीएम मोदी के लिए…  पूजा-अर्चना

भाजपा जिला महिला नेताओं ने किया महामृत्युंजय जप और हवन

ब्यूरो रिपोर्ट,

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रधानमंत्री की के स्वस्थ रहने की कामना की। इस मौके पर जिला भाजपा के कई पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे।

सनद रहे PM Modi की सुरक्षा में चूक के बाद देशभर में भाजपा नेताओं और मोदी प्रशंसक उनके लिए मंदिरों में पूर्जा अर्चना करवा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार राजस्थान के जैसलमेर में भी पूजा-अर्चना का दौर जारी रहा।

प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की कामना के लिये तनोट माताजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद डॉ. पूनियां ने मंदिर परिसर में स्थानीय कार्यकर्ताओं व आमजन को संबोधित में कहा कि भारत के पाकिस्तान से दो युद्ध हुए, जिसमें पाकिस्तान ने बदनीयति से राजस्थान की सीमा पर हिंदुस्तान पर हमला किया, लेकिन तनोट माताजी की शक्ति और आशीर्वाद से वह गोले फटे नहीं और परास्त होकर पाकिस्तान की फौज को घुटने टेकने पड़े।

डॉ. पूनियां ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्होंने देश का स्वाभिमान बढ़ाया, भगवान श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण का शुभारंभ और जम्मू कश्मीर में 370 को खत्म करने तक देश के बुनियादी विकास को ऊंचाइयां दी और वैचारिक मुद्दों का समाधान किया। ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री जिन पर दुश्मन की काली निगाह होगी, लेकिन माता रानी और भगवान शिव का साक्षात आशीर्वाद उन पर है, इसलिए सारी साजिशें फेल हुईं। इससे पहले डॉ. पूनियां ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना के लिए जैसलमेर के शिव मंदिर में भाजपा महिला मोर्चा जैसलमेर के कार्यकर्ताओं के साथ महामृत्युंजय जप और हवन पूजन किया।

गौरतलब है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां अपने दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आए हुए हैं। इस दौरान पूनिया सहित जिला भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को दोषी बताते हुए कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com