
यूपी में कांग्रेस की पहली सूची जारी, शिवसेना भी मैदान में, भाजपा को 12वां झटका
कांग्रेस की पहली सूची, शिवसेना भी मैदान में, भाजपा को 12वां झटका
कांग्रेस की पहलीसूची जारी, 50महिलाओं को दिया टिकट
भाजपा के शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा ने भी छोड़ी पार्टी, जल्द शामिल होंगे सपा में
शिवसेना भी यूपी के सियासी दंगल में उतरने को तैयार, किसी से गठबंधन से पार्टी का इनकार
लखनऊ।
यूपी में शुरू हो चुकी राजनीतिक उठापटक, वर्तमान विधायक अपनी-अपनी पार्टियों को बदलते आ रहे नजर, भाजपा के करीब 6 विधायकों ने पिछले 24घंटे में वहीं अब तक 12 नेताओं ने अन्य राजनीतिक दलों का थाम लिया दामन, वहीं कांग्रेस के भी एक सांसद और कई कांग्रेसी नेता समाजवादी पार्टी में हो चुके शामिल,
ऐसे में कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची, कांग्रेस की पहली सूची में करीब 50 महिलाओं को दिया गया विधानसभा चुनावों का टिकट, इन सबमें सबसे खास बात ये रही कि उन्नाव विधानसभा सीट से रेप केस पीड़िता की मां को विधानसभा का दिया गया टिकट, कांग्रेस यूपी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने की पहली सूची में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा।
इधर शिवसेना ने भी यूपी में की घोषणा, विधानसभा चुनावों में शिवसेना भी उतारेगी अपने प्रत्याशी, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने जारी किया बयान, कहा- शिवसेना नहीं होगी किसी भी गठबंधन का हिस्सा, समाजवादी पार्टी से वैचारिक मतभेद होने की बात स्वीकारी,