
सरेराह ज्वैलर पर फायरिंग, श्याम नगर थाना इलाके में सोमवार रात हुई घटना, व्यापारी को डंडों और सरियों से भी पीटा
सरेराह ज्वैलर पर फायरिंग
श्याम नगर थाना इलाके में सोमवार रात हुई घटना
व्यापारी को डंडों और सरियों से भी पीटा
जयपुर। राजधानी जयपुर के श्याम नगर इलाके में सोमवार को बदमाशों ने एक ज्वैलर पर गोली चला दी। गुर्जर की थड़ी के करीब कटेवा नगर में एक ज्वैलर पर बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। इलाके में हुए इस जानलेवा हमले के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल नजर आने लगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन शर्मा नामक सोने-चांदी के व्यापारी पर दुकान के बाहर ही बदमाशों ने गोली चला दी, गोली से घायल पवन ने भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे घेरकर डंडों और सरियों से बुरी तरह पीटा। पूरे घटनाक्रम में शर्मनाक बात ये रही की भरा बाजार होने के बावजूद किसी भी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। घटना के बाद परिजनों ने पवन को अस्पताल पहुंचाया और उपचार करवाया।
श्याम नगर थाना पुलिस के अनुसार घटना का कारण आपसी कहासुनी है। पवन से कहासुनी होने पर बदमाश ने देख लेने की धमकी भी दी थी। जिसके चलते इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज लेकर बदमाशों की तलाश कर रही है।