
#Vaibhavgahlot सहित 14लोगों पर FIR दर्ज
#Vaibhavgahlot सहित 14लोगों पर FIR दर्ज
विधानसभा चुनावों को लेकर गुजरात में अभी से बढ़ी चुनावी सरगर्मियां
पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला हुआ शुरू !
क्या किसी साजिश के चलते लग रहे हैं वैभव गहलोत पर आरोप ?
ई-टॉयलेट टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप
महाराष्ट्र में नासिक के गंगापुर में एक परिवादी ने दर्ज कराया मामला
पर्यटन विभाग में ई-टॉयलेट सहित सरकारी विभागों में टेंडर दिलाने का है मामला
व्यापारी सुशील भालचंद्र पाटिल ने दर्ज कराया मामला
कोर्ट के आदेश के बाद थाने में 17 मार्च को दर्ज हुआ प्रकरण
मामले में गुजरात कांग्रेस सचिव सचिन पुरुषोत्तम वालेरा हैं मुख्य आरोपी
इधर वैभव गहलोत मामले में ट्वीट कर रखी अपनी बात
कहा “मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर जिस तरह चल रहा है”,
“जिसमें मेरा नाम भी डाला गया है, मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है”,
“और मेरा इस सबसे कोई संबंध नहीं है”
“आप सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे”
“झूठे आरोपों के साथ ऐसी कारस्तानियां और मैनिपुलेटेड बातें सामने आएंगी”
मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर जिस तरह चल रहा है, जिसमें मेरा नाम भी डाला गया है, मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और मेरा इस सब से कोई सम्बन्ध नहीं है। हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे झूठे आरोपों के साथ-साथ ऐसी कारस्तानियां और मैनिपुलेटेड बातें सामने आएंगी।
— Vaibhav Gehlot (@VaibhavGehlot80) March 19, 2022
