भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई: पायलट

भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई: पायलट

मुख्यमंत्री गहलोत के आरोपों को पायलट ने किया खारिज

कर्नाटक पर बोले पायलट “जनता बदलाव चाहती, कांग्रेस को मिलेगा पूर्ण बहुमत”

पेपर लीक भ्रष्टाचार पर पायलट 11मई से निकालेंगे जन संघर्ष पदयात्रा

जयपुर। मुख्यमंत्री @गहलोत के सियासी बयानों पर पलटवार करते हुए आज पूर्व डिप्टी सीएम @सचिन पायलट ने आरोपों पर पलटवार किया। पायलट और समर्थक विधायकों पर सियासी संकट के समय भाजपा से करोड़ों रुपए लेने के साथ साथ उन्हें @अमित शाह को वापस लौटने की अपील के बयान पर जयपुर स्थित अपने आवास पर सचिन पायलट ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। पायलट ने आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को जारी रखने की बात कही। पायलट ने प्रदेश में हुए @पेपरलीक मामले को लेकर 11 मई से अजमेर से 5 दिवसीय जन संघर्ष पदयात्रा निकालने का ऐलान किया।

पायलट ने अपने सरकारी निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस तरह  @ashokgehlot51 (मुख्यमंत्री अशोक गहलोत) ने धौलपुर में पार्टी के विधायकों के अनादर किया और पूर्व सीएम @वसुंधरा राजे का गुणगान किया, इस सबसे ऐसा लगता है कि मेरे भ्रष्टाचार के उठाए मुद्दों पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई। मुझे ऐसा लगता है कि अब इस पर कार्यवाही होगी भी नहीं। जब मेरे उठाए मुद्दों पर पिछले साढ़े चार साल में ही कार्यवाही नहीं हुई तो अब क्या ही होगी। मुझे क्या कुछ नहीं कहा गया, कोरोना में कहा गया निकम्मा कहा गया, तरह तरह की बात बोली गई, अपने ही विधायकों को बदनाम करने का काम हो रहा है जो कि सरासर गलत है।

पने साथ हो रहे दुर्व्यवहार को देखते हुए हम दिल्ली अपनी बात रखने गए थे। हम जब #मानेसर गए तो कहा गया कि भाजपा सरकार गिराना चाहती है और अब गहलोतजी कह रहे हैं कि भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कांग्रेस की सरकार बचाई। मुझे लगता है कि गहलोत की @soniyagandhi123 (सोनिया गांधी) से ज्यादा @VasundharaBJP में विश्वास रखते हैं। पिछले चुनाव में गहलोतजी के साथ मिलकर हमने राजे सरकार के जो भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए, उन पर कार्रवाई नहीं हुई अब जनता को क्या मूंह दिखाएंगे। मैं हमेशा से प्रभवी तौर पर जनता से जुड़े भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाता रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा।

सचिन पायलट बोले कि पैसे के आरोप ऐसे लोगों पर लगाए जा रहे हैं जो करीब 50 साल से अपने राजनीतिक करियर में समाज के बीच बेहतर छवि बनाए हुए हैं। @दीपेंद्र शेखावत, @हेमाराम चौधरी, @बृजेन्द्र ओला जैसे नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाना कहां का न्याय है। ऐसे आरोपों की अब तक जांच कर क्यों कार्रवाई नहीं की गई।

पेपरलीक प्रकरण को लेकर @SachinPilot  ने कहा कि पेपरलीक की घटना से लाखों नौजवानों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए मैं 11 मई से अजमेर से जन संघर्ष पदयात्रा निकालूंगा। करीब 5 दिन की इस यात्रा में हम लोगों के सामने भ्रष्टाचार की बात रखेंगे। 125 किलोमीटर की यह यात्रा अजमेर से जयपुर तक होगी। यात्रा किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ है। विधायकों की मर्जी के खिलाफ उनसे इस्तीफे दिलवाना गलत है। कुछ लोग कहते हैं @narendramodi  @AmitShah  के इशारे पर इस्तीफे दिलवाये। तो क्या मैं यह बातों को सार्वजनिक मंच पर जाकर बोलूं ये सब ठीक नहीं होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com