आंखें बताएंगी कितना जीवन है आपके पास

आंखें बताएंगी कितना जीवन है आपके पास

आंखें बताएंगी कितना जीवन है आपके पास

बायोलोजिकली आपकी उम्र का चलेगा पता

केवल रेटिना को स्कैन कर सुलझ सकते हैं कई राज

 

विजय श्रीवास्तव,

 

दिल्ली। कहते हैं आंखें सब कुछ बयां कर देती हैं, आपकी खुशी और गम जब आपकी आंखें नहीं छिपा पाती तो फिर आप कब तक जीवित रहेंगे ये राज भी अब आपकी आंखें बता देंगी।

आंखों को लेकर कई मशहूर गीत भी बने हैं जिनमे आपकी आंखों में कुछ महके हुए से राज हैं, इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं, सागर जैसी आंखों वाली, इत्यादि। इस तरह के गाने हम अक्सर गुनगुनाते हैं जो हमें बेहद सुकून देते हैं। आज विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब साइंस आपकी आंखों में आपके जीवन के छिपे राज को खोल सकती है। इस बारे में वैज्ञानिकों एक रिसर्च में पता लगाया है कि मौत से कई महीनों-सालों पहले आंखें मनुष्य के मरने का समय बता सकती है।

एक रिसर्च से मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड के कुछ साइंटिस्टों ने एक ऐसा एल्गोरिदम बनाया है जो सिर्फ मनुष्य की आंखों के रेटिना को स्कैन कर यह बता देगा कि उसकी मनुष्य की मौत कब होगी। करीब साढ़े तीन साल तक चल करीब 47हजार लोगों पर यूनाइटेंड किंगडम में चले एक परीक्षण से यह परिणाम सामने आया है कि एल्गोरिदम से मनुष्य की शेष उम्र के बारे में सटीक जानकारी मिल सकती है। इतना ही नहीं आने वाले 11 सालों में आपकी तबीयत कैसी रहने वाली है ये जानकारी भी इस एल्गोरिदम के जरिए मालूम की जा सकती है।

फोटो साभार सोशल मीडिया, न्यूज आईडिया साभार आजतक 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com