सरकारी ऑफिस में काला धन भ्रष्टाचार का उदाहरण: AAP

सरकारी ऑफिस में काला धन भ्रष्टाचार का उदाहरण: AAP

सरकारी दफ़्तर में 2.31 करोड़ कैश भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण: AAP

मुख्यमंत्री की नाक के नीचे ही भ्रष्टाचार का अड्डा, भ्रष्टाचार को लेकर APP करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन: पालीवाल

जयपुर। योजना भवन स्थित डीओआईटी विभाग के एक लॉकर में मिले कुबेर के खजाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में चारों ओर भ्रष्टाचार फैल रहा है इसे रोकने को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है। लेकिन अब तो सरकार की बेशर्मी की हद ही हो गई है जब जयपुर में योजना भवन में 2.31 करोड़ से ज्यादा कैश मिला और एक किलो सोना मिला है। आम आदमी पार्टी ने @ashokgehlot51  गहलोत की सरकार की खिंचाई करते हुए कई आरोप लगाए साथ ही भ्रष्टाचार खत्म नहीं होने तक प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी।

शनिवार को @AAP के प्रदेश अध्यक्ष @Naveenpaliwalrj  नवीन पालीवाल ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से कहा कि @AamAadmiParty आम आदमी पार्टी तो हमेशा से ही कहती आ रही है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। ये रकम मिलना तो सिर्फ झांकी है। बल्कि आज प्रदेश का हर विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। लेकिन प्रदेश के मुखिया निश्चिंत होकर नई-नई योजनाओ की घोषणा और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर अपनी ब्रॉन्डिंग करने में व्यस्त हैं।

पालीवाल ने कहा कि इतनी बड़ी रकम योजना भवन के बेसमेंट में कहां से आई और किसने रखी इसकी निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए। क्योंकि सरकारी दफ़्तर में इतनी बड़ी रकम किसी बड़े अधिकारी या राजनेता के रसूख़ या संरक्षण के बिना रखना असंभव है। पालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि आखिर ये पैसा कहां से आया और इसका इस्तेमाल कहां होना था? पालीवाल ने कहा कि जिस दिन आरबीआई ने 2 हजार रुपए के नोटों को 30 सितंबर तक बैंकों में जमा कराने के निर्देश दिए उसी दिन 2-2 हजार रुपए नोटों की गड्डियां मिलना, कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

राजस्थान की जनता सब देख रही है कि बीजेपी और कांग्रेस की मिली जुली सरकारों ने प्रदेश को किस कद्र भ्रष्टाचार में डुबो रखा है। पालीवाल ने कहा कि इसलिए आज सिर्फ आम आदमी पार्टी ही राजस्थान को भ्रष्टाचार के दलदल से उबारकर विकास की तरफ ले जा सकती है। क्योंकि राजस्थान को जनहित में काम करने वाला सीएम चाहिए औऱ ऐसी पार्टी की सरकार चाहिए जो भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठा सके, जो कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। इसलिए प्रदेश की जनता दोनों पार्टियों की सरकारों से तंग आकर आने वाले समय में आम आदमी पार्टी को मौक़ा देगी। जिससे भ्रष्टाचार की गंगोत्री से मुक्ति दिलाकर राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाया जा सके।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com