
पशुपालकों को सशक्त और समर्थ बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता: मंत्री जोराराम कुमावत
गोपाष्टमी पर मंत्री जोराराम कुमावत ने गांव 3 एनडी में किया सुंदरकांड पाठ में सहभाग
गोशालाओं के संरक्षण और पशुपालकों के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना पर भी बोले मंत्री — “सम्मान और सुविधा दोनों हमारी प्राथमिकता”
श्रीगंगानगर, 31 अक्टूबर। राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालकों के सशक्तिकरण और गोशालाओं के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के संकल्प को एक बार फिर दोहराते हुए पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर गौवंश कल्याण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में काम कर रही है।
मंत्री कुमावत शुक्रवार को अनूपगढ़ उपखण्ड के गांव 3 एनडी पहुंचे, जहां उन्होंने श्री करणी माता सेवा समिति द्वारा संचालित गोशाला में आयोजित सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में भाग लिया।
read also:कैसा रहेगा आपका आज का दिन,क्या कहता है आपका भाग्यांक? 1नवम्बर, शनिवार, 2025…
भव्य स्वागत के बीच मंत्री कुमावत ने की गौमाता की पूजा-अर्चना
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय गोभक्तों और ग्रामवासियों ने मंत्री जोराराम कुमावत का भव्य स्वागत किया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने आरती उतारकर स्वागत किया और पुष्पवर्षा के बीच मंत्री का अभिनंदन किया गया। मंत्री ने सबसे पहले माँ शक्ति के दरबार में हाजरी लगाई और गोमाता की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “गौमाता भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं” और राज्य सरकार गोशालाओं के उत्थान एवं संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गोशालाएं केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ हैं।
read also:प्रधान संघ की अहम बैठक में सरपंचों की तरह प्रधानों को भी प्रशासक बनाए जाने की मांग हुई तेज़…
गोशालाओं के संरक्षण और पशुपालकों की समृद्धि पर सरकार का फोकस
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार गोपालन और डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए कई प्रभावी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि “पशुपालकों को सशक्त और समर्थ बनाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” राज्य के विभिन्न जिलों में पशुपालन विभाग की योजनाओं के माध्यम से किसानों और पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोशालाओं के रखरखाव, पशु चिकित्सा सुविधाओं में सुधार, और पशुपालन आधारित आजीविका योजनाओं के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं।
read also:गीतांजली डेंटल कॉलेज में गूंजा “नशामुक्त भारत का संदेश” — युवाओं ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना पर दिया विशेष संदेश
मंत्री कुमावत ने देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर इस बार सभी वरिष्ठ तीर्थयात्रियों को वातानुकूलित ट्रेन के माध्यम से विभिन्न तीर्थ स्थलों तक ले जाया जा रहा है।” उन्होंने जोड़ा कि सरकार का उद्देश्य है कि वरिष्ठ जन सम्मान और सुविधा दोनों के साथ यात्रा करें और उन्हें यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
ग्रामीण विकास और सामाजिक एकता की दिशा में एकजुट प्रयास
कार्यक्रम के दौरान गोशाला के अध्यक्ष बीरबल राम जयाणी, दिल्ली के भामाशाह अभिमन्यु, पूर्व विधायक सन्तोष बावरी, मोहित छाबड़ा, हेतराम ज्याणी, महावीर सिंह चारण, इन्द्र सिंह बिका, और अनूपगढ़-घड़साना गोशाला के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, गोभक्त और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि राज्य सरकार की पशुपालन और गोसंरक्षण नीतियां न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही हैं, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को भी पुनर्जीवित कर रही हैं।
————–
Animal Husbandry Minister Jora Ram Kumawat, Goshala, Gopashtami, Animal Husbandry Empowerment, Rajasthan Government, Animal Husbandry Schemes, Dairy Development, Senior Citizen Pilgrimage Scheme, Bhajanlal Sharma, Rural Development, Cow Service, Roots of Rajasthan, #JoraramKumawat, #PashupalanYojana, #Goseva, #Gopashtami, #RajasthanGovernment, #DairyDevelopment, #GopalakEmpowerment, #RajasthanNews, #DevsthanVibhag, #SeniorCitizenYatra,
