
बंगाल के मंत्री पर ईडी की छापेमारी, 21करोड़ नकद मिले
पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी पर छापेमारी
अर्पिता मुखर्जी के घर मिले करोड़ों नकद, मशीनों से गिनती जारी

कोलकाता। शिक्षा भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी महिला अर्पिता चटर्जी के घर ED जांच में जुटी है। शुक्रवार से जारी ईडी की कार्रवाई में अर्पिता के घर से 21 करोड़ 20 लाख रुपए मिल चुके हैं।

प्रकरण में ईडी ने बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को हिरासत में ले लिया है। जानकार सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार अर्पिता के घर से फॉरेन करेंसी भी मिली है। वहीं ईडी को शक है कि अर्पिता के घर से अभी और भी नकदी मिल सकती है।

आपको बता दें कि पिछले 26घंटे की पूछताछ के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले पूर्व शिक्षामंत्री और वर्तमान कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अर्पिता के घर से ईडी को पूर्व कई सबूत मिले थे। जिसके चलते ईडी ने उनके घर पर छापेमारी की।
ईडी की जांच की सूची में माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे नाम भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी का शिक्षा भर्ती घोटाले से कहीं न कहीं कनेक्शन जुड़ा हुआ है।
