
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया संदेश लिखी पतंग का लोकार्पण
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश लिखी पतंग का लोकार्पण
जयपुर। जीवन ज्योति विद्या मंदिर समिति एवं श्री केला दत्त माथुर मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता स्लोगन लेखन क्रिएटिव कैम्पेन का लोकार्पण शनिवार को अपने निवास पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा किया । इस समारोह में कनिष्का माथुर ने कविता पाठ किया। उपमुख्यमंत्री (Prem chand bairwa) ने समारोह में उपस्थित बेटियों को आशिर्वाद दीया ।
read also:जयपुर में अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव का आयोजन
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
श्री केला दत्त माथुर मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव मुकेश दत्त माथुर ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (beti bachao beti padhao) पतंग जागरूकता कैम्पेन का उद्देश्य महिलाओं के कल्याण के लिए सेवाओं की दक्षता में सुधार करना और महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का मुख्य लक्ष्य बेटी के जन्म पर जश्न मनाना है, लड़कियों की शिक्षा और कल्याण के लिए काम करना इसका मकसद है।
read also:ऊँट महोत्सव में ऐसा भी होता है…
जीवन ज्योति विद्या मंदिर के सचिव शिवनारायण चौधरी ने बताया की पतंग जागरूकता कैम्पेन के अन्तर्गत शहर के विभिन्न इलाको में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश लिखी पतंग बांटी।