
डॉक्टर.विनय मल्होत्रा एसएमएस अस्पताल के नए अधीक्षक
डॉक्टर शर्मा को हटाकर डॉक्टर मल्होत्रा को सौंपी अतिरिक्त जिम्मेदारी
जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल( एसएमएस) को आज नया अधीक्षक मिल गया। सरकार ने मौजूदा अधीक्षक राजेश शर्मा को हटाकर उनकी जगह डॉ. विनय मल्होत्रा को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। कुछ समय पूर्व ही मल्होत्रा को एसएमएस की नई यूनिट सुपर स्पेशलिटी सेंटर का अधीक्षक बनाया था। मल्होत्रा वर्तमान में एसएमएस मेडिकल कॉलेज में नेफ्रोलॉजी विभाग के सीनियर प्रोफेसर हैं।

डॉक्टर विनय मल्होत्रा एसएमएस के नए अधीक्षक
मल्होत्रा को करीब 5 महीने पहले शहर में 200 करोड़ की लागत के बने एसएमएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का अधीक्षक बनाया था। इस हॉस्पिटल में अब जल्द ही मरीजों को नेफ्रोलोजी, यूरोलोजी और गेस्ट्रोएंट्रोलोजी विभाग की सेवाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेगी।