डॉ निकिता-डॉ समिधा को मिला बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन अवार्ड

डॉ निकिता-डॉ समिधा को मिला बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन अवार्ड

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर की हैं दोनों छात्राएं

हरिद्वार स्थित ऋषिकुल विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन

डॉ निकिता शर्मा

जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविधालय, जयपुर की कायचिकित्सा विभाग की छात्रा डॉ निकिता शर्मा ने दिनांक 23-24 जुलाई 2022 को आल इंडिया आयुर्वेद एक्सपर्ट (पीजी) एसोसिएशन के द्वारा उत्तराखंड में आयोजित “अग्निव्यापार नामक राष्ट्रीय संभाषा” में शोधपत्र प्रस्तुत किया। इस आयोजन में डॉ निकिता शर्मा के शोधपत्र प्रस्तुति को बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ निकिता को क्विज स्पर्धा में भी तृतीय स्थान मिला है। विभागाध्यक्ष प्रो•राम किशोर जोशी ने डॉ निकिता उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।

 

 

इधर डॉ समिधा शर्मा को भी मिला बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन अवार्ड

डॉ समिधा शर्मा

उत्तराखंड में आयोजित “अग्निव्यापार नामक राष्ट्रीय संभाषा” में पितधरा कला एवं लीकी गट सिंड्रोम के सापेक्ष में इसकी उपयोगिता (Pathological aspect of pittadhara kala and its applicability w.s.r to leaky gut syndrome) विषय पर डॉ समिधा शर्मा ने भी अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया। इस आयोजन में डॉ समिधा शर्मा के शोधपत्र प्रस्तुति को बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। विभागाध्यक्षा प्रो दुर्गावती देवी, डॉ हेतल दवे, सभी शिक्षकों ने डॉ समिधा को बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ समिधा शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान और विभाग का गौरव बढ़ाया।

दूसरी खबर न्यूज की ओर से डॉ निकिता शर्मा और डॉ समिधा शर्मा को शुभकामनाएं और बधाई।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com