गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ. अभिषेक कुमार AIIMS ऋषिकेश के गेस्ट फैकल्टी बने, रिसर्च मेथडोलॉजी पर विशेष सत्र

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ. अभिषेक कुमार AIIMS ऋषिकेश के गेस्ट फैकल्टी बने, रिसर्च मेथडोलॉजी पर विशेष सत्र

AIIMS ऋषिकेश में वर्ल्ड ट्रॉमा वीक 2025 के तहत आयोजित हुई रिसर्च मेथडोलॉजी कार्यशाला

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कम्युनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ ने साझा किए शोध के व्यावहारिक अनुभव

कार्यशाला का उद्देश्य— ट्रॉमा केयर अनुसंधान को सशक्त बनाना और एविडेंस-बेस्ड प्रैक्टिसेज़ को बढ़ावा देना

उदयपुर,dusrikhabar.com। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक कुमार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में आयोजित रिसर्च मेथडोलॉजी (शोध पद्धति) विषयक कार्यशाला में गेस्ट फैकल्टी के रूप में आमंत्रित किया गया। यह कार्यशाला वर्ल्ड ट्रॉमा वीक 2025 के अवसर पर “Strengthening Trauma System: From Response to Recovery” विषय पर आयोजित की गई थी।

read also:समय पर पहचान से बच सकती है जान: शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर ने ‘वर्ल्ड स्ट्रोक डे’ पर दी चेतावनी 

11 अक्टूबर 2025 को AIIMS ऋषिकेश के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रॉमा सर्जरी एंड क्रिटिकल केयर द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में देशभर के ट्रॉमा हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और रिसर्च स्कॉलर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक कुमार ने शोध पद्धति पर एक अत्यंत प्रभावशाली सत्र प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने रिसर्च डिज़ाइन, डाटा इंटरप्रिटेशन (डाटा व्याख्या) और एविडेंस-बेस्ड स्टडी मेथड्स के व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

read also:कैसा रहेगा आपका दिन,क्या कहता है आज भाग्यांक? 30 अक्टूबर, गुरुवार, 2025…

डॉ. अभिषेक ने प्रतिभागियों को यह समझाया कि स्वास्थ्य सेवाओं में प्रभावी निर्णय लेने और बेहतर उपचार विधियाँ अपनाने के लिए रिसर्च मेथडोलॉजी का सही उपयोग कितना आवश्यक है। उन्होंने वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से डेटा एनालिसिस, सैम्पल साइज निर्धारण, और शोध परिणामों की विश्वसनीयता के बारे में भी बताया।

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ. अभिषेक कुमार AIIMS ऋषिकेश के गेस्ट फैकल्टी बने, रिसर्च मेथडोलॉजी पर विशेष सत्र

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ट्रॉमा केयर के क्षेत्र में अनुसंधान क्षमता को सशक्त बनाना और एविडेंस-बेस्ड प्रैक्टिसेज़ (Evidence-Based Practices) को बढ़ावा देना था, ताकि मरीजों की रिकवरी प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

read also:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंबाला एयरबेस से राफेल में भरी उड़ान: सेना की तकनीकी शक्ति का लिया जायज़ा

AIIMS ऋषिकेश और गीतांजली हॉस्पिटल के बीच यह ज्ञान-साझेदारी स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग और नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस अवसर ने न केवल डॉ. अभिषेक कुमार की शैक्षणिक उपलब्धि को राष्ट्रीय पहचान दिलाई, बल्कि गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की शैक्षणिक गुणवत्ता को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

read also:तूफान मोन्था का कहर: ओडिशा में दस्तक, 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

—————- 

गीतांजली हॉस्पिटल, डॉ. अभिषेक कुमार, AIIMS ऋषिकेश, रिसर्च मेथडोलॉजी, वर्ल्ड ट्रॉमा वीक 2025, ट्रॉमा सिस्टम, ट्रॉमा रिसर्च, मेडिकल एजुकेशन, कम्युनिटी मेडिसिन, हेल्थकेयर इन इंडिया, #GeetanjaliHospital, #DrAbhishekKumar, #AIIMSRishikesh, #ResearchMethodology, #WorldTraumaWeek2025, #TraumaCare, #MedicalEducation, #HealthcareIndia, #CommunityMedicine

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com