डोटासरा के ट्विटर पर 10 लाख हुए फॉलोअर्स

डोटासरा के ट्विटर पर 10 लाख हुए फॉलोअर्स


ट्विटर पर गोविंद सिंह डोटासरा ने बनाया नया मुकाम
डोटासरा के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख के पार हुई

 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

-विजय श्रीवास्तव-

जयपुर। प्रदेश की राजनीति और आमजन में प्रखर वक्ता, स्पष्टवादिता एवं हाजिरजवाब नेता के रूप में पहचान बनाने वाले शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के  ट्विटर पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। प्रदेश की जनता के मुद्दों को लेकर केंद्र के सामने अपनी आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्विटर पर 10लाख फॉलोअर्स की संख्या पार कर ली है। प्रदेश के नेताओं में ट्विटर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सबसे अधिक 4.4 मिलियन, पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के 3.4 मिलियन एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 3.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। किसानों के मुद्दे और महंगाई के मुद्दे प्रमुखता से उठाने के कारण उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। जबकि खुद डोटासरा ट्विटर पर केवल 129 लोगों को फॉलो करते हैं। प्रदेश की राजनीति में डोटासरा जन नेता, प्रखर वक्ता, स्पष्टवादी एवं हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं।
गौरतलब है कि डोटासरा ने ट्विटर को संवाद एवं संचार का प्रभावशाली माध्यम बनाया हुआ जिसके जरिये वो ना सिर्फ आम-जन से जुड़े रहते हैं बल्कि आजकल अपनी ज्यादातर घोषणाओं के लिए ट्विटर को उन्होंने माध्यम बना लिया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com