
घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) 1000रुपए के पार
घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) 1000रुपए के पार
आज सुबह डॉमेस्टिक एलपीजी सिलेंडरों के दामों में हुई 50रुपए की बढ़ोतरी
खास बात यह है कि 7मई 2022 से ही प्रभावी हुए बढ़े हुए दाम
यह भी पढ़ें : EWS को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
यानि आज से प्रदेश की जनता को मिलेगा 50रुपए महंगा सिलेंडर
अभी तक जयपुर में 953का मिलता था घरेलू 14.2KG का सिलेंडर
वहीं अब यही सिलेंडर आम उपभोक्ता को मिलेगा 1003रुपए का
यह भी पढ़ें : आना सागर झील ने उगली दो-दो हजार के नोटों की गड्डियां
गौरतलब है कि इससे पहले मार्च में बढ़े थे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
मार्च में भी 50रुपए प्रति सिलेंडर की दर से बढ़ी थी घरेलू एलपीजी की कीमत