महेश जोशी को “रबर स्टैंप” कहने वाली दिव्या फिर हुईं मुखर 
फोटो साभार सोशल मीडिया

महेश जोशी को “रबर स्टैंप” कहने वाली दिव्या फिर हुईं मुखर 

#Drmaheshjoshi को “रबर स्टैंप” कहने वाली #Divyamaderna फिर हुईं मुखर

इस बार भी अपनी ही सरकार के विधायक के बयानों पर सवाल

दिव्या ने सरकार के मंत्रियों को पिछले कुछ समय से ले रखा निशाने पर

हाल ही में जलदाय मंत्री महेश जोशी को लेकर विधानसभा में साधा था निशाना

मंत्री महेश जोशी को “रबड़ स्टैंप” बताते हुए उनकी कार्यशैली पर उठाया था सवाल

इस बार दिव्या मदेरणा ने ट्वीटर पर शराब को लेकर उठाया मुद्दा

दिव्या ने विधायक और यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष #GaneshGINC को लिया निशाने पर

हाल ही में घोघरा ने विधानसभा में आदिवासियों के लिए की थी मांग

12 बोतल देशी शराब रखने और महवा बनाने की अनुमति दिलाने की रखी थी मांग

उनके इसी बयान पर दिव्या ने कहा

“शराब सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली नशे में से एक है”

“मैं विधानसभा की गंभीरता को समझते हुए बड़ी हुई हूं”

“शराब का दुनियाभर के कई समाजों और संस्कृतियों पर पड़ता है बुरा असर”

“शराब का सेवन दुनियाभर में रोकी जा सकते वाली मौत का चौथा बड़ा कारण है”

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com