
2.31 करोड़ नकदी प्रकरण में आरोपियों पर कठोर काईवाई की मांग
आम आदमी पार्टी ने कहा-भ्रष्टाचारी अधिकारियों की संपत्ति कुर्क कर नीलाम की जाए
जयपुर। राजस्थान में सचिवालय के एक दफ्तर में कैश मिलने के बाद भ्रष्ट अधिकारियों की कलई खुलने लगी है। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि भ्रष्ट अधिकारियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं करने से जिला मुख्यालय से लेकर सचिवालय तक सभी सरकारी दफ्तर लूट का अड्डा बन चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष @Naveenpaliwalrj नवीन पालीवाल ने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करते हुए उनकी संपति कुर्क कर नीलाम करने की मांग की है। पालीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में गहलोत सरकार ने पिछले 4 सालों में नए कीर्तिमान बनाए हैं। एसीबी हर साल करीब 500 भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर मुकदमे दर्ज करती है लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कोई कठोर कार्रवाही नहीं की गई। पालीवाल ने कहा कि भले कहा कि एसीबी ने आरोपी वेदप्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन ये पर्याप्त नहीं है यह तो छोटी मछली है। पूरे प्रकरण में और कितने लोग शामिल हैं उसके लिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ।
पालीवाल ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए 2012 से संपत्ति कुर्क करने का कठोर क़ानून बना हुआ है लेकिन आज तक एक पर भी एक्शन नहीं हुआ। जबकि सीएम भ्रष्टाचार के मामले में महाराष्ट्र से ज्यादा राजस्थान में छापे पड़ने की बात कह रहे हैं। सीएम बताएं कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से कितने भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति कुर्क की गई।
राईका समाज के बैंकर लाल सिंह ने थामा आम आदमी पाटी का दामन
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में करीब 8 महीनो का वक्त है फिर भी राजनीतिक पार्टियों में अभी से राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो चुकी है। राईका समाज के उत्थान में पिछले 30 वर्षों से लगे हुए रायका समाज के नेता और बैंकर लालसिंह रायका ने रविवार को जयपुर प्रदेश मुख्यालय में आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर लाल सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की नीति और उनकी कार्यशैली को देखते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहा हूं। क्योंकि @AamAadmiParty की नीतियां अन्य पार्टियों से अलग हैं। साथ ही जनहित में आम आदमी पार्टी की सोच अलग है।