देश के सबसे बड़े LIC आईपीओ की घोषणा
फोटो साभार सोशल मीडिया

देश के सबसे बड़े LIC आईपीओ की घोषणा

देश के सबसे बड़े LIC आईपीओ की घोषणा

सेबी से मिली आईपीओ के अपडेटेड ड्राफ्ट को मंजूरी

सेबी मंजूरी के बाद LIC आईपीओ की घोषणा

इसके बाद LIC बोर्ड के अधिकारियों की हुई अहम बैठक

बैठक में आईपीओ के लॉट साइज, प्राइज बैंड और

रिजर्वेशन जैसी चीजों पर बोर्ड ने लगाई अंतिम मुहर

LIC ने एक प्रेसवार्ता कर सरकारी बीमा कंपनी के सबसे बड़े आईपीओ की दी जानकारी

902 से 949रुपए रखा गया है IPO का प्राइज बैंड

वहीं एक लॉट में होंगे LIC के इस IPO के 15शेयर

खरीदारों को एक लॉट के लिए खर्च करने होंगे 14,235 रुपए

LIC के चेयरमैन एमआर कुमार ने बताया कि

आईपीओ के बाद सामने आएगा LIC का 3.O

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com