
केंद्र के विरोध में रविवार को कांग्रेस का पैदल मार्च
मुख्यमंत्री सहित मंत्री, सांसद, विधायक और कांग्रेस के पदाधिकारी होंगे शामिल
पीसीसी से अंबेडकर सर्किल तक निकाला जाएगा पैदल मार्च
जयपुर। केंद्र की भाजपा सरकार पर कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही विपक्ष के नेताओं का दमन करने में लगी है। सोनिया और राहुल गांधी को दिए गए ईडी के नोटिस के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस 13जून को सुबह 10 बजे PCC से अंबेडकर सर्किल तक पैदल विरोध मार्च निकालेगी। इस पैदल मार्च में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यगण, विधायकगण, सांसद और कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी पैदल विरोध मार्च में मौजूद रहेंगे।
