
कांग्रेस मतलब, झूठ का बाज़ार, लूट की दुकान…!
पीएम सम्मान निधि की चौदहवीं किस्त भी जारी की
राजस्थान के मोटे अनाज को विश्व के बाजार में पहचान दिलाने वाले पीएम मोदीः- सीपी जोशी
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को सीकर से देश के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त भेजी। इस दौरान देश के नौ करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि बटन दबाकर ट्रांसफर की। इसके अलावा पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से प्रदेश के 7 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास, 6 एकलव्य विद्यालय और सवा लाख किसान समृद्धि केेंद्र का लोकार्पण भी किया।
मोदी का सांवली सर्किल स्थित सभास्थल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी, सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और भजनलाल शर्मा सहित अन्य नेताओं ने साफा बांधकर और हल भेंट करके शेखावाटी की धरा पर स्वागत अभिनंदन किया।
संघ और गीता राष्ट्र की संस्कृति के द्योतक, इनका अपमान करने वालों को जनता सबक सिखाएगीः- सीपी जोशी
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के संघ विरोधी और गीता पर दिये गए आपत्तिजनक बयान पर पलटवार किया। जोशी ने कहा कि संघ वो चीज है जो मंदबुद्धि को भी बुद्धि देने का काम करता है।
जोशी ने बताया कि शेखावाटी की धरती गौरवशाली धरती है। शेखावाटी की माटी ने देश को दो दो उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत और मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के रूप में दिये हैं। प्राकृतिक आपदा से फसल खराबे की स्थिति में 50 प्रतिशत के बजाय 33 प्रतिशत फसल खराबे पर ही मुआवजा मिलने का जो कानून में संसोधन हुआ वह भी प्रधानमंत्री मोदी की देन है। राजस्थान के मोटे अनाज को विश्व के बाजार में पहचान दिलाने वाले पीएम मोदी ही हैं।