
एक परिवार, एक टिकट पर भी अडिग नहीं कांग्रेस
परिवार में दूसरा टिकट देने की निकाली गली
विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार
उदयपुर के होटल ताज अरावली में गुरुवार से नव संकल्प शिविर की शुरुआत हुई। शिविर में भाग लेने के लिए ओल्ड गार्ड से लेकर युवाओं की टीम भी पहुंची है। कांग्रेस में बदलाव के साथ सभी नए मॉडल भी लागू किए जाएंगे, टिकट डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर पद पर लंबे समय तक बने रहने का फॉर्मूला भी बदलने की भी चिंतन शिवर में बात कही गई। आपको बता दें कि कांग्रेस पांच साल के संगठन में अनुभव के बाद ही एक ही परिवार के दूसरे सदस्य को भी टिकट से नवाज सकती है। कांग्रेस ने पांच साल के अनुभव से दूसरे सदस्य को भी टिकट देने की गली निकाल ली है।
शिविर के लिए राजस्थान को मौका हमारा सौभाग्य
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मंच से अपने उद्बोधन में कहा कि मैं सोनिया जी और तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें इस शिविर की मेजबानी का सौभाग्य दिया। सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र में यूपीए सरकार के समय लोग क्या कहेंगे का ध्यान रखा जाता था लेकिन आज ये लोग धर्म के नाम पर देश में काबिज हो गए हैं। धर्म जाति ऐसा विषय है कि जिसके नाम पर देश में दंगा भड़काया जा सकता है और ऐसा करने में राजस्थान भाजपा के टारगेट में नम्बर वन पर है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देश में कांग्रेस के सिद्धांत, इतिहास और नीतियां डीएनए की तरह हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए गहलोत बोले भाजपा पूछ रही है, कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? हमारी कमजोरी है कि हम काम करते हैं, मार्केटिंग करना हमें नहीं आता। ये झूठे और फरेबी लोग काम कम और मार्केटिंग ज्यादा करते हैं।
बलिदानियों की धरती पर शिविर का होना प्रासंगिक
इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने स्वागत भाषण से तमाम कांग्रेस के लीडर्स का स्वागत किया। डोटासरा ने कहा इस बलिदानियों की धरती उदयपुर पर आप सब पधारे ये हमारा सौभाग्य है। कांग्रेस का इतिहास भी त्याग, तपस्या और बलिदान का रहा है। इसलिए इस चिंतन शिविर का उदयपुर में होना और भी प्रासंगिक हो जाता है।
कांग्रेस को मजबूत करने का फॉर्मूला
अजय माकन ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों से कांग्रेस को मजबूत करने का फॉर्मूला साझा किया। माकन ने कहा कि प्रदेश में बूथ के ऊपर मंडल कमेटियां और मंडल के ऊपर ब्लॉक कमेटियां बनाकर कांग्रेस को मजबूत करने का प्लान है। आपको बता दें कि फिलहाल राजस्थान में करीब 52हजार बूथ हैं ऐसे में 15से 20 बूथों पर एक मंडल कमेटी और करीब 3से 5मंडल कमेटियों पर एक ब्लॉक बनाया जाएगा। इस तरह से कांग्रेस ग्रास रूट के कार्यकर्ताओं को मजबूत कर खुद को ताकत दे पाएगी। इस निर्णय से जहां संगठन का विस्तार होगा वहीं हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को पार्टी में पद मिल पाएंगे।
पैराशूटर्स को संगठन में पद नहीं तो इधर 50% युवाओं को पार्टी में मौका 
कांग्रेस के नव चिंतन शिवर से पहले मीडिया सेंटर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि पार्टी पैराशूटर्स को संगठन में स्थान नहीं देगी, लेकिन चुनाव में उतार सकती है। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 2018 में ये घोषणा की थी कि पार्टी पैराशूटर्स को टिकट नहीं देगी लेकिन दो महीने बाद ही अपनी बात से यू-टर्न लेकर राहुल ने विधानसभा चुनावों में कन्हैयालाल झंवर और BJP से तत्कालीन सांसद हरीश मीणा को टिकट दिया था। इधर आज अजय माकन ने बातों ही बातों में ये भी कह दिया कि अगर एक ही परिवार का दूसरा नया सदस्य यदि पांच साल से पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है तो उसे पार्टी टिकट दे सकती है। माकन ने कहा कि पार्टी बेशक नए सदस्यों को एंटरटेन नहीं करेगी। इधर माकन ने प्रेसवार्ता में ये भी कहा कि पैराशूटर्स को भी संगठन में कांग्रेस कोई पद नहीं देगी लेकिन चुनावी मैदान में पैराशूटर्स नहीं उतरेंगे ऐसा भी कुछ माकन ने नहीं कहा। इसके साथ ही अजय माकन ये भी कहा कि पार्टी युवाओं को आगे लाएगी, जिसके लिए 50% युवाओं को जो 50वर्ष से कम उम्र के होंगे पार्टी में मौका दिया जाएगा वहीं 50% वरिष्ठों को भी पार्टी शामिल कर कांग्रेस उनके अनुभव का लाभ जरूर लेना चाहेगी।
कौन-कौन हुआ शिविर में शामिल
सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी शिविर में शामिल हुए। इनके साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, गुलामनबी आजाद, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, दिग्विजय सिंह, हरीश रावत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, पवन खेड़ा, गौरव गोगोई, राजीव शुक्ला, अल्का लांबा, अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, जुबेर खान, धीरज गुर्जर, ममता भूपेश और राजीव अरोड़ा सहित तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।
पांच साल से अधिक पद फिर कम से कम 3साल का “कूलिंग पीरियड”
अजय माकन ने ये भी कहा कि संगठन में युवाओं और कार्यकर्ताओं को आगे लाने के लिए कांग्रेस पांच साल से अधिक समय से एक ही पद पर बने हुए लोगों को थोड़ा विश्राम देगी यानि उनके लिए तीन साल का Cooling period रहेगा ताकि पार्टी अन्य कार्यकर्ताओं को भी मौका दे सके। वहीं माकन ने ये भी क्लिअर कर दिया कि संगठन का ये फॉर्मूला गांधी परिवार पर लागू नहीं होगा यानि सोनिया और राहुल गांधी लगातार इस पद की शोभा बढ़ा सकते हैं।
इनके परिवार में एक से अधिक सदस्यों को टिकट
एक ही परिवार में दो टिकटों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो नगर निकाय चुनावों में जाहिदा खान, गोविंद राम मेघवाल, भजन लाल जाटव, महेंद्र जीत मालवीय, प्रमोद जैन भाया, बाबू लाल नागर, जोगिंदर अवाना, विधायक दिव्य मदेरणा का नाम उस सूची में आता है जिनके परिवार में पार्टी ने दो-दो टिकट दिए हैं। इधर मध्यप्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई मंत्रियों और विधायकों का नाम भी इस सूची में शुमार है।