
कांग्रेस को 85फीसदी कमीशनखोरी की आदत: पीएम
सबको लूटने में कांग्रेस का भाव एक समान
पीएम मोदी ने किया राजीव गांधी के भाषण का भी जिक्र
राजस्थान दौरे पर ब्रह्मा मंदिर में की पूजा अर्चना, अजमेर में की जनसभा
विजय श्रीवास्तव,
अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी @narendramodi ने राजस्थान में चुनावी शंखनाद कर दिया है। बुधवार को पीएम मोदी ने राजस्थान के अजमेर में एक रैली के दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने अपने दौरे की शुरूआत पुष्कर के ब्रह्माजी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। पीएम ने अपने संबोधन में सबसे पहले अपने नौ साल के कार्यकाल में किए गए कामों को जनता के सामने रखा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम पद पर नौ वर्ष 26मई 2023 को पूरे हो चुके हैं। पीएम ने अजमेर में अपने संबोधन में राजीव गांधी के उस भाषण का भी जिक्र किया जिसमें @INCIndia पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र से अगर एक रूपया राज्यों तक भेजा जाता है तो जनता तक 85 पैसा ही पहुंचता है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कमीशनखोरी की पुरानी आदत है। लेकिन कांग्रेस सबको लूटने में समान भाव रखती है।

ब्रह्माजी मंदिर में पूजा करते पीएम मोदी
ब्रह्माजी के समझ लगाई अर्जी
पीएम मोदी ने पुष्कर के #ब्रह्माजी मंदिर पहुंचकर करीब 15 मिनट तक पूजा की। यहां पीएम ने अपने परिजनों के पौथियों में दर्ज रिकॉर्ड को भी देखा। जानकारों की मानें तो यहां पीएम मोदी के सात कुल और पांच पीढ़ियों का लेखा जोखा मिला है जिनमें खुद नरेंद्र मोदी का भी जिक्र है। कहा जाता है कि हिंदुओं की आस्था का सबसे बड़ा स्थल पुष्कर को माना जाता है यहां आकर अपने पांच पीढ़ियों का श्राद्ध किया जाता है। स्वयं भगवान राम ने भी अपने परिवार की पांच पीढ़ियों का यहां श्राद्ध किया था।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के अजमेर दौरे का राज…!

अजमेर मोदी की जनसभा में मंच पर वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़ और कैलाश चौधरी
वसुंधरा राजे और बीडी कल्ला ने किया भव्य स्वागत
राजस्थान दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का किशनगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा और राज्य सरकार की ओर से भव्य स्वागत किया गया। भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, #सांसद भागीरथ चौधरी, मार्बल व्यवसायी अशोक #पाटनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी का रिसीव किया।
इनका बदल सकता राजनीतिक भविष्य
सूत्रों की मानें तो पीएम के दौरे से वसुंधरा राजे @VasundharaBJP, #घनश्याम तिवाड़ी सहित कई अन्य नेताओं के उज्जवल राजनीतिक भविष्य को जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम के पुष्कर दौरे में समय सांसद घनश्याम तिवाड़ी पीएम के हर वक्त साथ नजर आए। घनश्याम तिवाड़ी के पीएम के साथ होने के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। राजनीति के जानकारों की मानें तो तिवाड़ी का सीएम की कुर्सी पर बैठने का सपना शायद इस बार साकार हो जाए। क्योंकि वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री की रणनीतिक के हिसाब से फिट नहीं बैठतीं और उनके बाद प्रदेश में #गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा दूसरा और कोई चेहरा नजर नहीं आता जिसे सीएम का दावेदार माना जा सके। चूंकि घनश्याम तिवाड़ी राजस्थान और राजनीति के पुराने चावल हैं वहीं वे संघ की पृष्ठभूमि से हैं इसलिए सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनावों में घनश्याम तिवारी के सीएम की कुर्सी के सपने साकार हो सकते हैं।

मोदी की अजमेर सभा का नजारा
कांग्रेस पर निशाना, पीएम बोले एक वोट से आया बदलाव
अजमेर में रैली के समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी #जोशी ने प्रधानमंत्री का राजस्थानी साफा पहनाकर सत्कार किया। पीएम ने अपने संबोधन में अहिल्याबाई को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की स्थिति से आप सभी भली भांति परिचित हैं। राज्यों में अपराध, हमले और महिलाओं पर अत्याचारों की कहानियां आम बात थी। देश को गरीबी हटाने की कांग्रेस हमेशा गारंटी देती रही उसके लिए कभी प्रयास नहीं किए। विपक्ष का सवाल है कि मोदी पैसा कहां से लाते हैं। दरअसल भारत में कभी पैसे की कमी थी ही नहीं, बस जरूरत थी तो पैसे को विकास में लगाने की और परिणाम आपके सामने हैं। लेकिन 2014 में जनता के एक वोट ने पूरे देश में विकास की गंगा बहा दी है। नतीजतन पूरे विश्व में आज भारत का महिमामंडन हो रहा है।

अजमेर में मंच से लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी
कांग्रेस ने की संसद भवन पर राजनीति
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि संसद भवन को लेकर भी कांग्रेस और विपक्षियों ने राजनीति की। भारत को नया संसद भवन मिला, लेकिन कांग्रेस ने भारत के इस गौरवमयी क्षण को भी अपनी राजनीति की भेंट चढ़ा दिया। कांग्रेस ने इसके निर्माण में लगे 60हजार मजदूरों के परिश्रम और देश की भावनाओं का मजाक उड़ाया है।