कांग्रेस को आखिर मिल ही गया नया अध्यक्ष !

कांग्रेस को आखिर मिल ही गया नया अध्यक्ष !

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत हो सकते कांग्रेस के नए अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों और आलाकमान के बीच बन चुकी सहमति, अब वर्किंग कमेटी की बैठक में लग सकती गहलोत के नाम पर मुहर, लेकिन क्या गहलोत छोड़ेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद ?, या फिर राजस्थान से ही केंद्र को कंट्रोल करेंगे गहलोत ?

दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री @ashokgahlot51 को कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के लिए साफ इनकार और लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कांग्रेस में अध्यक्ष पद पर एक नाम को लेकर सहमति बन ही गई। कई नामों पर चर्चा के बाद सचिन पायलट का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में आया था, लेकिन शायद कांग्रेस के आलाधिकिरयों में आपस में नहीं बन पाई राजस्थान के युवा नेता सचिन पायलट के नाम पर और मंगलवार देर रात गांधी परिवार और पार्टी के अन्य सदस्यों के बीच अशोक गहलोत ने नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है।
जानकार सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार सोनिया गांधी के विदेश दौरे से लौटते ही इस विषय पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लग जाएगी। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी रूटीन चैकअप के लिए यूएस दौरे पर हैं। प्रियंका गांधी भी सोनिया के साथ विदेश दौरे पर हैं। वहीं राहुल गांधी भी शाम को यूएस के लिए रवाना होंगे। जानकारों की मानें तो सोनिया-प्रियंका और राहुल गांधी यूएस में सोनिया के चैकअप के साथ-साथ राजस्थान में मुख्यमंत्री पद और कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर एक अलग माहौल में इत्मिनान से चर्चा करके कोई फैसला लेंगे।

आपको बता दें कि राहुल गांधी को बार-बार मनाने के बाद भी उनके अध्यक्ष पद नहीं स्वीकारने के बाद और सोनिया गांधी के स्वास्थ्य कारणों से अध्यक्ष पद पर नहीं बने रहने के मद्देनजर आलाकमान ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों की सहमति के बाद ये फैसला लिया है। कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं होने से उसे काफी नुकसान हो चुका है। कई वरिष्ठ सदस्य कांग्रेस को छोड़कर अन्य पार्टियों में शामिल हो चुके हैं। वहीं भाजपा की मजबूत पकड़ से देशभर में कांग्रेस अब सिर्फ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ही सिमटकर रह गई है। अब सोनिया-प्रियंका और राहुल के दिल्ली लौटकर कोई निर्णायक फैसला लेने का कांग्रेस के सभी सदस्यों को इंतजार है

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com