
2023 में फिर बनेगी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार: पायलट
2023 में फिर बनेगी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार: पायलट
सचिन पायलट ने केंद्र की भाजपा सरकार पर साधा निशाना
डीजल पेट्रोल के वैट में कमी को बताया “ऊंट के मुंह में जीरा”
विजय श्रीवास्तव
जयपुर। उदयपुर जाते समय पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भीलवाड़ा में पत्रकारों से रूबरू हुए। पायलट ने कहा कि पांच राज्यों में उपचुनावों में कांग्रेस का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और भाजपा को तीसरे-चौथे पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है। वहीं अन्य राज्यों के उपचुनावों में भी लोगों ने भाजपा को नकारा है ऐसे ही परिणाम आपके सामने हैं।
पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले सात साल में केंद्र की भाजपा सरकार का जो कुशासन काल रहा उससे हर वर्ग दुखी और परेशान रहा है और अब यूपी में चुनावों को देखते हुए डीजल पेट्रोल के वैट में कुछ कमी करते हुए जनता को लुभाने का प्रयास जारी है। पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार की वैट में कमी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। 1 साल से पूरे देश भर का किसान आंदोलित हैं, काले कानून किसानों के लिए बना दिए गए हैं, मध्यमवर्ग परेशान है, नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं, हर दृष्टि से देख लीजिए सरकार ने अपने किए हुए वादे नहीं निभाए। उन्होंने कहा था सरकार में आने से पहले 1500000 रुपए हर खाते में देंगे, किसान की आमदनी दुगनी करेंगे, बेरोजगारी खत्म कर देंगे, तमाम मुद्दों पर सरकार विफल रही है। कांग्रेस की यह कोशिश रही है कि राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर विकल्प हम प्रस्तुत करें जिस प्रकार से प्रियंका गांधी जी मेहनत कर रही हैं उत्तर प्रदेश में वहां पर भी आज अगर भाजपा का कोई विकल्प है तो कांग्रेस पार्टी है। क्योंकि कांग्रेस हर मुद्दे पर दलितों, महिलाओं पर अत्याचार होता है तो कांग्रेस आगे आकर उसका विरोध करती है इसलिए देशभर में भाजपा का कोई राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प बन सकता है तो वह कांग्रेस है। काफी छोटी पार्टियां भी हैं उनका भी सहयोग हम लेंगे, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं और हम हर बार इस बात को बोलते हैं जहां हम शासन कर रहे हैं हम जनता को और मजबूती देंगे। उनके साथ और सहानुभूति दिखाएंगे तो निश्चित रूप से हमारी सरकार बनेगी, चाहे वो पंजाब हो, चाहे वो राजस्थान हो । 2023 में राजस्थान में चुनाव है। 22 23 महीने का समय रह गया है इस तरह की सकारत्मकता सोनिया जी ने, प्रदेश की सरकार ने, एआईसीसी ने दिखाई है, मुझे पूरा विश्वास है कि हम कार्यकर्ताओं को और मान सम्मान देंगे, जनता के बीच में जाएंगे। 2023 में चुनाव होंगे तो निश्चित कांग्रेस की सरकार राजस्थान में बनेगी।