2023 में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार: खाचरियावास

2023 में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार: खाचरियावास

भाजपा का झूठ और फरेब अब नहीं चलेगा: खाचरियावास

 

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा का झूठ फरेब और धोखा नहीं चलेगा। पूरे देश में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के कारण जनता खून के आंसू रो रही है। राहुल गांधी देश की जनता की आवाज बनकर अदानी घोटाले के विरोध में आवाज उठा रहे हैं। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा का झूठ और धोखा अब नहीं चलने वाला।

खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश के भाजपा नेता बिजली-पानी के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं 100 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी गई है, किसानों की 2000 यूनिट बिजली फ्री कर दी गई है यदि कहीं भी कोई शिकायत आएगी तो सरकार उसे दूर करेगी। खाचरियावास ने कहा कि पूरे प्रदेश में महंगाई राहत शिविरों में जनता की भारी भीड़ उमड़ रही है लगभग चार करोड़ लोगों का पंजीकरण अभी तक हो चुका है इससे साबित हो गया है कि महंगाई राहत कैंपों में जनता की भारी भीड़ और सहभागिता है और दूसरी तरफ भाजपा की जन आक्रोश सभाएं और प्रदर्शन पूरी तरह से फेल हो गए हैं। मीटिंग को कैबिनेट मंत्री डॉ महेश जोशी एवं विधायक रफीक खान ने भी संबोधित किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com