
एक बार फिर कांग्रेस में अर्न्तकलह, G-23 फिर से सक्रिय
एक बार फिर कांग्रेस में अर्न्तकलह, वरिष्ठ नेता भड़के
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद नजर आया अर्न्तकलह
गुलामनबी आजाद, आनंद शर्मा, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और मनीष तिवारी भड़के आलाकमान पर
कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं ने आलाकमान को एक बार फिर दे डाली नसीहत
अश्विनी कुमार का यकायक 46साल बाद पार्टी छोड़कर चले जाना पार्टी के लिए है बड़ी बात
पार्टी से इस्तीफे के तुरंत बाद अश्विनी ने कहा पंजाब के नतीजे कांग्रेस के लिए होंगे चौंकाने वाले
पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफ को जी-23 ने बताया दुखद
इधर एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने तो ये तक कह दिया कि
जल्द होगा राष्ट्रीय कांग्रेस में बड़ा बदलाव
एक के बाद एक वरिष्ठ नेताओं का कांग्रेस छोड़कर जाना है चिंताजनक
गुलामनबी आजाद ने नसीहत देते हुए कहा ‘आखिर कोई तो कमी होगी पार्टी में’
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद नजर आएगा बदलाव
हालांकि सोनिया गांधी की तरफ से अभी तक इसको लेकर नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
सियासी गलियारों में ये चर्चा है जोरों पर
कि जी23 का फिर से सक्रिय होना कांग्रेस के लिए सुखद या दुखद?
फोटो साभार सोशल मीडिया