रोडवेज में 9 और मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति

रोडवेज में 9 और मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति

अब तक कुल 8 शादीशुदा बेटियों को दी गई रोडवेज में नौकरी

 

जयपुर। राजस्थान रोडवेज परिवहन निगम (RSRTC) ने इस बार 3विवाहित बेटियों सहित 9 मृतक आश्रितों (Compassionate appointment) को आज नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। परिचालक, लिपिक और आर्टिजन के पदों पर नियुक्ति रोडवेज प्रशासन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot)के निर्देशानुसार जारी कर दिए हैं।

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा के अनुसार मानवीयता के आधार पर (रोडवेज में कार्यरत कर्मचारियों के परिजनों को संबल देने के लिए उनके आश्रितों को)  5वर्ष से अधिक अवधि पार मामलों में शिथिलता देकर आज 9मृतक आश्रितों को और नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं।

रोडवेज द्वारा कोरोना काल में मृतक रोडवेज कर्मियों के परिवार को संबल और अपने परिवार का पालन-पोषण करने के मकसद से मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति दी गई है। इन नई नियुक्तियों में 3विवाहित पुत्रियों को भी मौका दिया गया है। गौरतलब है कि इन तीन विवाहित पुत्रियों के बाद अनुकंपा नियुक्तियों में पुत्रियों की संख्या 8 हो गई है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com