
सीएमए राकेश यादव बने नॉर्दर्न इंडिया रीजनल कॉउन्सिल के चेयरमैन
सीएमए राकेश यादव बने नॉर्दर्न इंडिया रीजनल कॉउन्सिल के चेयरमैन
जयपुर चैप्टर के पूर्व चेयरमैन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
जयपुर,(dusrikhabar.com)। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI-CMA) नॉर्दर्न इंडिया रीजनल कॉउन्सिल ने वर्ष 2025-26 के लिए सीएमए राकेश यादव को चेयरमैन नियुक्त किया है। जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन सीएमए पूर्णिमा गोयल ने बताया कि राकेश यादव 2017-18 और 2018-19 में भी जयपुर चैप्टर के चेयरमैन रह चुके हैं।
वरिष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों ने दी बधाई
वाइस चेयरमैन सीएमए दीप्तांशु पारीक, ट्रेजरार दीपक खंडेलवाल और कमेटी मेंबर्स संदीप चौहान, गोविंद शर्मा व वर्तिका ताड़ी ने राकेश यादव को बधाई दी। सभी ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में नॉर्दर्न इंडिया रीजनल कॉउन्सिल नई ऊंचाइयों को छुएगी।
15 साल बाद जयपुर चैप्टर से चेयरमैन
जयपुर चैप्टर के सेक्रेटरी सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक ने कहा कि लगभग 15 वर्ष बाद जयपुर चैप्टर से किसी सदस्य को यह महत्वपूर्ण पद मिला है, जो संगठन के लिए गर्व की बात है।
———-
सीएमए राकेश यादव, नॉर्दर्न इंडिया रीजनल कॉउन्सिल, इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, जयपुर चैप्टर, CMA Chairman, #CMA, #RakeshYadav, #NorthernIndiaRegionalCouncil, #ICAI, #JaipurChapter, #CMAChairman,