#महाराष्ट्र में सीएम #उद्धव की कुर्सी खतरे में !
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, फाइल फोटो, साभार सोशल मीडिया

#महाराष्ट्र में सीएम #उद्धव की कुर्सी खतरे में !

अब महाराष्ट्र में नए समीकरणों की बड़ी चर्चा

क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कुछ नया ?

या फिर सिर्फ एक साजिश चल रही उद्धव और कांग्रेस को लेकर महाराष्ट्र में ?

एनसीपी सुप्रीमो @PawarSpeaks इन दिनों नजर आ रहे काफी सक्रिय

नितिन गडकरी-शरद पवार

@nitin_gadkari फिर@narendramodi

से शरद पवार की मुलाकात के क्या हैं मायने ?

हालांकि अभी तक इसको लेकर नहीं हुआ कोई भी खुलासा

पीएम मोदी-शरद पवार

लेकिन सियासी गलियारों में पवार-गडकरी-मोदी मीट के निकाले जा रहे सियासी मायने

कि महाराष्ट्र में एनसीपी भाजपा के साथ मिलकर पका रही कोई खिचड़ी

नितिन गडकरी-राज ठाकरे

शायद शिवसेना से अलग @RajThackeray से गडकरी की मुलाकात भी इसी जुड़ी है इसी सियासत से

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो शरद पवार के पास है कांग्रेस की चाबी

कांग्रेस के करीब तीस विधायक माने जाते हैं शरद पवार के पीछे

ऐसे में क्या महाराष्ट्र में सरकार बदलने की चल रही है भाजपा की तैयारी

क्योंकि शरद पवार ने खुद मीडिया में पीएम से मुलाकात का बताया एजेंडा

लेकिन क्या उनका बताया एजेंडा है वाकई सही, या फिर अंदरखाने चल रही कुछ नई कूटनीति

शरद पवार को समझने वाले राजनीति से जुड़े लोगों का मानना है कुछ और

उनके अनुसार पवार बताते पूरब हैं तो जाते पश्चिम में हैं, ऐसी ही है उनकी राजनीतिक

पिछले साल अजीत पवार-रिश्तेदारों पर आयकर कार्रवाई पर क्यों कुछ नहीं बोले थे पवार ?

शायद इसीलिए महाराष्ट्र की राजनीति में पवार को समझ पाना नामुमकिन सा है

उद्धव ठाकरे-शरद पवार

लेकिन क्या @uddhavthackeray भी इसको लेकर कुछ कर रहे तैयारी?

क्योंकि अपनी कुर्सी को लेकर उद्धव है पहले से काफी सावचेत

और किसी भी हाल में खुद की कुर्सी हाथ से नहीं जाने देना चाहते उद्धव

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com