
CM गहलोत ने किया 1136 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण
गहलोत बोले: जनकल्याणकारी योजनाओं से हो रहा प्रदेश का चहुंमुखी विकास
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर दौरे पर रहे। इस दौरान गहलोत ने जोधपुर में 1136 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं, किसानों, महिलाओं, विद्यार्थियों सहित सभी वर्ग राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। 2030 तक @राजस्थान को देश का नम्बर 1 राज्य बनाना हमारा ध्येय है। पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में राजस्थान @डल स्टेट बनकर उभरा है।
गहलोत ने रविवार को कहा कि आईआईटी, एम्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं जिले में स्थापित हुई हैं। इससे युवाओं को पढ़ाई के लिए बाहर जाना नहीं पड़ रहा है। जल्द ही यहां राजीव गांधी फिनटेक युनिवर्सिटी एवं मारवाड़ मेडिकल विश्वविद्यालय बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में शानदार आधारभूत ढांचा विकसित किया गया है। सभी क्षेत्रों में हुए उल्लेखनीय विकास से @जोधपुर की एक अलग पहचान बनी है।
मुख्यमंत्री गहलोत @ashokgehlot51 ने कहा कि जल्द ही 1.35 करोड़ महिलाओं को 3 तीन साल के इंटरनेट डेटायुक्त निःशुल्क स्मार्टफोन चरणबद्ध रूप से दिए जाएंगे। पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पालनहार योजना के अंतर्गत 6 लाख बच्चों के लिए सहायता राशि बढ़ाई गई है। प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए 100 मेगा जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं।
इस मौके पर उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन का जीवन सुगम हुआ है। समारोह में राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जैश मालू, विधायक हीराराम, महेंद्र विश्नोई, मनीषा पंवार, मीना कंवर, किसनाराम बिश्नोई, महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पार्षद आईदान सारण, नरेश जोशी, सलीम खान, प्रो अयूब खान सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।