जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बादल फटा: कठुआ में 4 की मौत, कुल्लू-मंडी में तबाही; हाईवे-रेलमार्ग बाधित

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बादल फटा: कठुआ में 4 की मौत, कुल्लू-मंडी में तबाही; हाईवे-रेलमार्ग बाधित

हिमाचल और उत्तराखंड में आसमान से बरस रही तबाही, बादल फटने की घटनाएं बढ़ी…

ताजा मामला जम्मू कश्मीर के कठुआ में तीन जगह बादल फटने से 4लोगों की मौत, कई गांवों का सम्पर्क कटा 

बादल फटने से किश्तवाड़ में अब तक 65  लोगों की मौत, 200 से अधिक लापता

हिमाचल के कुल्लू मंडी में बादल फटने से फोरलेन हुआ बंद 

 

जम्मू-कश्मीर(dusrikhabar.com)। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटने से भारी तबाही हुई। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 3 जगह बादल फटने से 4 लोगों की मौत और 6 घायल हुए, जबकि हिमाचल के कुल्लू और मंडी में फ्लैश फ्लड से दर्जनों घर और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। आपदा प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

कठुआ में तीन जगह बादल फटा, गांवों का संपर्क टूटा

कठुआ जिले के जोद घाटी इलाके में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हैं। मथरे चक, बगार्ड-चंगड़ा और दिलवान-हुटली में भी भूस्खलन से कई घर क्षतिग्रस्त हुए। डिप्टी एसपी राजेश शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है। रेस्क्यू टीमों को गांव तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हिमाचल में बादल फटा:

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू-मंडी में तबाही, फोरलेन बंद

कुल्लू के टकोली और शालानाला में बादल फटने से बाढ़ और मलबे ने तबाही मचाई। कई घरों में मलबा भर गया और 10 से ज्यादा वाहन बह गए। एफकॉन कंपनी का ऑफिस और कॉलोनी भी बाढ़ की चपेट में आ गए। मंडी जिले के कई हिस्सों में फ्लैश फ्लड की वजह से चंडीगढ़-मनाली फोरलेन जगह-जगह बंद हो गई है। मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में यलो अलर्ट जारी किया है।

किश्तवाड़ का चसोटी गांव: अब तक 65 मौतें, 200 लोग लापता

14 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में बादल फटने से 65 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 लोग अब भी लापता हैं। 500 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है। घायलों की संख्या 180 है, जिनमें 40 की हालत गंभीर है। NDRF, SDRF, सेना और पुलिस की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शनिवार को प्रभावित गांव पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की।

मौसम विभाग का अलर्ट:
जम्मू-कश्मीर में 17 से 19 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 11 जिलों में बादल फटने और लैंडस्लाइड का खतरा बताया है।

———-

बादल फटना, जम्मू-कश्मीर बादल फटना, हिमाचल फ्लैश फ्लड, कठुआ हादसा, किश्तवाड़ आपदा, कुल्लू मंडी बारिश, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद, उमर अब्दुल्ला चसोटी, #JammuKashmir, #HimachalPradesh, #Cloudburst, #FlashFlood, #Kishtwar, #Kathua, #Kullu, #Mandi, #UmarAbdullah,

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com